scriptCG Accident: आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, तीन घायल | Two bikes collided, one dead, three injured | Patrika News
बालोद

CG Accident: आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, तीन घायल

CG Accident: दो मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत व 3 लोग घायल हो गए। घायलों को संजीवनी 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बालोदMay 01, 2025 / 02:33 pm

Love Sonkar

CG Accident: आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, तीन घायल
CG Accident: बालोद जिले के ग्राम झलमला में परसोदा मोड़ के पास दो मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत व 3 लोग घायल हो गए। घायलों को संजीवनी 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। पुलिस के मुताबिक मृतक लीलेश ठाकुर (27) ग्राम परना का निवासी है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Accident: स्कार्पियो की चपेट में आई बच्ची, रौंदते हुए निकल गई
आगे

तेज रफ़्तार में थी मोटरसाइिकल, परखच्चे उड़े

लीलेश ठाकुर अपने दोस्त धरम ठाकुर (21) के साथ बालोद आ रहा था। मोटर साइकिल को लीलेश चला रहा था। दूसरी मोटर साइकिल में सवार सनौद गुरुर निवासी टेकराम साहू (35) और उनकी 9 वर्षीय बेटी गोपिका साहू झलमला की ओर से सनौद जा रहे थे, तभी टक्कर हो गई। लीलेश की ज्यादा चोट के कारण मौत हो गई।
नहीं पहने थे हेलमेट

पुलिस विभाग लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील कर रहे है। दूसरी ओर लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। बिना हेलमेट वाहन चलाने से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।

Hindi News / Balod / CG Accident: आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो