आगे तेज रफ़्तार में थी मोटरसाइिकल, परखच्चे उड़े लीलेश ठाकुर अपने दोस्त धरम ठाकुर (21) के साथ बालोद आ रहा था। मोटर साइकिल को लीलेश चला रहा था। दूसरी मोटर साइकिल में सवार सनौद गुरुर निवासी टेकराम साहू (35) और उनकी 9 वर्षीय बेटी गोपिका साहू झलमला की ओर से सनौद जा रहे थे, तभी टक्कर हो गई। लीलेश की ज्यादा चोट के कारण मौत हो गई।