scriptCG News: तांदुला में युवक ने की स्टंटबाजी, बनाया वीडियो, कटा चालान | Young man did stunt in Tandula, made video | Patrika News
बालोद

CG News: तांदुला में युवक ने की स्टंटबाजी, बनाया वीडियो, कटा चालान

CG News: तांदुला जलाशय के प्रतिबंधित क्षेत्र में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया था, जिसे इंस्टाग्राम में अपलोड किया था। यातायात पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया।

बालोदMay 06, 2025 / 02:40 pm

Love Sonkar

CG News: तांदुला में युवक ने की स्टंटबाजी, बनाया वीडियो, कटा चालान
CG News: बीते दिनों मोटरसाइकिल सीजी 07 सीसी 6765 के चालक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पिता मदन लाल ठाकुर (25) ने तांदुला जलाशय के प्रतिबंधित क्षेत्र में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया था, जिसे इंस्टाग्राम में अपलोड किया था। यातायात पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। बिना लाइसेंस वाहन चलाने एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के मामले में तीन हजार रुपए का चालान काटा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Students car stunt case: स्टंटबाजी मामले में 12वीं बोर्ड के 11 छात्र-छात्राओं को नोटिस, परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

उसे सड़क या अन्य जगह पर भविष्य में स्टंटबाजी नहीं करने की हिदायत दी गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने भी कहा गया। युवक शिवनाथ नगर क्वार्टर नबर-7 अंजोरा जिला दुर्ग का निवासी है।
यातायात पुलिस ने लोगों खासकर युवाओं से इस तरह की स्टंटबाजी नहीं करने, अपने और अन्य व्यक्तियों की जान खतरे में नहीं डालने की सलाह दी है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। नाबालिगों को भी वाहन नहीं दें।

Hindi News / Balod / CG News: तांदुला में युवक ने की स्टंटबाजी, बनाया वीडियो, कटा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो