CG News: राजस्व से जुड़े 15 हजार से ज्यादा मामले शॉर्ट आउट
बलौदाबाजार जिले में
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अब्दुल जाहिद कुरैशी ने किया। इस मौके पर न्यायाधीश, अधिवक्ता, कर्मचारी, विद्युत और बैंक अधिकारी और पैरालीगल वॉलिटियर मौजूद थे।
छूट और किस्तों में भुगतान की सुविधा
लोक अदालत में 24952 से अधिक प्रकरणों का समाधान किया गया। इनमें 1800 न्यायालयीन मामले और 15,822 राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने पक्षकारों को राजीनामा करने के लिए प्रोत्साहित किया। लंबित मामलों के निपटारे के लिए सभी अधिकारियों से सक्रिय सहयोग की अपील की। विद्युत और बैंक अधिकारियों से बकाया राशि में छूट और किस्तों में भुगतान की सुविधा देने कहा। अदालत में कुल 07 खंडपीठ जिला न्यायालय बलौदाबाजार में और अन्य न्यायालयों में 1 से 3 खंडपीठों का गठन किया गया था। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार गरियाबंद जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया
CG News: इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
रायपुर बलराम प्रसाद वर्मा के निर्देश पर गरियाबंद, किशोर न्याय बोर्ड और राजिम-देवभोग के न्यायालयों की 4 खंडपीठों ने कुल 59,567 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें 1,51,35,153 रुपए का अवॉर्ड पारित किया गया।
सबसे बड़ी राहत 17 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के निपटारे में 1,17,45,000 रुपए के अवॉर्ड के रूप में दी गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे। उद्यानिकी विभाग ने फलदार पौधे बांटे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया।