CG Crime News: 2 साल पुराने चाकू से हत्या की वारदात
हालांकि,
पत्रिका टीम ने लाश पर मिले गहरे जख्मों और मौके की पड़ताल के आधार पर बताया था कि यह हादसा नहीं, हत्या का मामला है। बुधवार को पुलिस के खुलासे में यह बात सही भी साबित हुई। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने ऑनलाइन बाजार से मंगाए 2 साल पुराने चाकू से हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।
बताते हैं कि बलौदाबाजार के गार्डन चौक में रहने वाले युवक ज्ञानेश मिश्रा सोमवार रात मोपैड पर घूमने निकले थे। परसाभदेर रोड पर शहीद चौक के पास साहिल गेंडरे (22) खड़ा था। अमोन मॉरिस पीटर (25) भी साथ था। ज्ञानेश ने उन्हें देखकर पूछा कि रात में सूनसान जगह पर क्यों खड़े हो? इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
पहले दोनों आरोपियों ने ज्ञानेश के साथ धक्का-मुक्की की। फिर आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। मृतक लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा। चाकू के वार से ज्ञानेश के दाएं कूल्हे के साथ जांघ के पास तीन चोटें आई। धमनी कट गई थी। ऐसे में शरीर से तेजी से रक्तस्त्राव होने से युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ा। वहीं, घटना के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई पूछताछ
हत्या के आरोप में पकड़े गए साहिल गेंडरे के खिलाफ सिटी कोतवाल5ी थाने में पहले ही 5 मामलों में गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज है। इनमें मारपीट, हत्या का प्रयास जैसी धाराएं शामिल हैं। दोनों आरोपी वार्ड 13 के निवासी हैं। आरोपियों ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू उन्होंने ऑनलाइन साइट से 2 साल पहले मंगवाया था।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आरोपियों के खिलाफ कई अहम सबूत इकट्ठा हो गए थे। इन्हीं के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति
CG Crime News: बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने
ऑनलाइन साइट से हथियारों की डिलिवरी रोकने कुछ महीने पहले ही एक अभियान शुरू किया है। इस बारे में जिला पुलिस ने मल्टीनेशनल कंपनियों से पत्राचार भी किया है। ऑनलाइन बाजार से नए चाकू अब आ रहे हैं या नहीं! यह जांच का विषय हो सकता है।
शहर में बटंचियों के पास पहले से हथियारों का जो जखीरा मौजूद है, उसे निकलवाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ये सरफिरे चलती-फिरती मौत हैं। जिले में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सुधारने के लिए इनके साथ सख्ती से निपटने की दरकार है।