Railway News: रेल यात्रियों को हो रही असुविधा
उक्त मेमू डेमू लोकल ट्रेनों का पुन: परिचालन प्रारंभ किए जाने की घोषणा का मंडल
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने स्वागत किया है और रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की 13 मेमू डेमू लोकल ट्रेनें पुन: चालू हो रही है। ये सभी ट्रेन काफी लंबे समय से किसी तकनीकी कारणों से बंद थी, जिससे रेल यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी।
अब आगामी दिनों से जीन 13 लोकल ट्रेनों को पुन: चलाने का निर्णय लिया गया है। उसमें 68745/68746 रायपुर गेवरा रोड मेमू लोकल ट्रेन भी शामिल है, जो 16 जुलाई से अपने पूर्व समय सारिणी के अनुसार चालू हो रही है। लोकल ट्रेन का रायपुर जाने के लिए भाटापारा स्टेशन पर प्रात 9 बजकर 50 मिनट निर्धारित समय है। वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट को रायपुर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे भाटापारा पहुंचने का समय निर्धारित है।
Railway News: उक्त ट्रेन के लंबे समय से बंद होने से दैनिक रेल यात्रियों, मध्यम श्रेणी सहित छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए
रायपुर रेल संभाग के डीआरयूसीसी सदस्य राजेश शर्मा ने इस वर्ष 28 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में समिति के सदस्यों की हुई बैठक के दौरान उक्त जनहित के विषय को प्रमुखता से उठाया था।