Bulldozer action: वन भूमि पर कब्जा कर बना लिए थे 11 अवैध मकान, वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज
Bulldozer action: अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने नोटिस जारी कर दी गई थी मोहलत, लेकिन कब्जाधारियों ने नहीं खाली किया था मकान, डीएफओ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत विजयनगर सर्किल के चुमरा बीट के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक पी 3461 में 11 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर घर बना रखा था। वन विभाग द्वारा इन कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, इसके बाद भी उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। इस पर वन अमले ने कार्रवाई करते हुए सभी 11 अवैध मकानों को बुलडोजर (Bulldozer action) से ध्वस्त कर दिया गया।
हम आपको बता दें कि वन भूमि पर वली मोहम्मद के 5 बेटों असगर, इब्राहिम, इस्माइल, आबिद, उख्तार तथा मंसूर खान पिता इदरिश खान के अलावा संतोष गुप्ता पिता नारायण गुप्ता, नेयाजुद्दीन पिता इदरीस, राजामुन्ना पिता रामनाथ, रामशरण पिता सोमारू खैरवारव रघुनन्दन पिता नधीरा द्वारा अतिक्रमण (Bulldozer action) कर मकान बनाए गए थे।
Bulldozer run on encroachment वन विभाग द्वारा पूर्व में इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करने पर वन अमले द्वारा हटाने की कार्रवाई (Bulldozer action) की गई। डीएफओ आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन में वन अमले ने प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से वन भूमि पर कब्जा कर बनाए गए 11 मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई (Bulldozer action) में उप वनमंडलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु एसीएफ विकास निकुंज, वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज नखिल सक्सेना, वनपरिक्षेत्राधिकारी चान्दो अमूल रतन राय सहित विभिन्न परिक्षेत्रों के रेंजर, पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे। वनमण्डलाधिकारी ने कहा है कि इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Balrampur / Bulldozer action: वन भूमि पर कब्जा कर बना लिए थे 11 अवैध मकान, वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज