Gas cylinder blast: गैस सिलेंडर में लगी आग से घर में जोरदार धमाका, उड़ गई छत और दीवार, परिवार ने भागकर बचाई जान
Gas cylinder blast: एजेंसी से सिलेंडर लेकर आया था युवक, दूध गर्म करने के दौरान रेगुलेटर के पास से रिस रहा था गैस, अचानक पकड़ लिया आग, बुझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सका था सफल
कुसमी। बलरामपुर जिले के कुसमी नगर से लगे सेमरा पंचायत के लाइनपारा में गैस सिलेंडर में आग लगने से जोरदार धमाका हो गया। धमाके (Gas cylinder blast) से घर की एस्बेस्टस शीट जहां उड़ गई, वहीं दीवार भी टूट गई। धमाके से पहले परिवार के लोग घर से बाहर निकाल गए थे, इस वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल एक युवक के घर में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई थी। इसे बुझाने में नाकाम रहने पर युवक सहित उसके परिवार के सदस्य डर कर घर के बाहर भाग गए। धमाके से घर में रखा बर्तन व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।
कुसमी नगर पंचायत के ग्राम बेंदोपानी निवासी किशोर कुमार यादव कुम्हार पारा वार्ड क्रमांक-1 से लगे सेमरा पंचायत के लाइन पारा आईटीआई के पीछे शासकीय भूमि पर मकान बनाकर कुछ माह से परिवार समेत रह रहा है। गैस खत्म होने के बाद वह गुरुवार को कुसमी इंडेन ग्रामीण वितरक से भरा सिलेंडर (Gas cylinder blast) लेकर घर आया।
House collapsed in cylinder blast वह सिलेंडर को गैस चूल्हे में लगाकर दूध गर्म कर रहा था। इसी बीच सिलेंडर में लगे रेगुलेटर की तरफ से भी गैस रिसने लगा और कुछ ही पल में आग (Gas cylinder blast) लग गई। इसे बुझाने के लिए किशोर द्वारा हर संभव प्रयास किया गया।
उसने कम्बल से ढक कर भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और ज्यादा फैल गई। जब वह आग पर काबू नहीं पा सका तो वह और उसके परिवार के सदस्य डर कर बाहर भाग गए।
परिवार के सदस्य घर से बाहर निकले ही थे कि सिलेंडर ब्लास्ट (Gas cylinder blast) हो गया। धमाका इतना जबरदस्त हुआ कि घर की छत का छप्पर उड़ गया, रसोई घर की दीवार भी टूट गई। वहीं बर्तन, पलंग सहित अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गए।
इस संबंध में कुसमी इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर रविन्द्र नाथ ओझा ने कहा कि किशोर गैस रिसने की शिकायत लेकर आया था, तब उसे सिलेंडर को वापस लेकर आने के लिए कहा गया, लेकिन वह खुद ही ठीक कर लेने का प्रयास किया, इसी कारण यह हादसा (Cylinder blast) हो गया।
Hindi News / Balrampur / Gas cylinder blast: गैस सिलेंडर में लगी आग से घर में जोरदार धमाका, उड़ गई छत और दीवार, परिवार ने भागकर बचाई जान