दो आरोपियों को पहले भेजा जा चुका था जेल
इस मामले में लखनऊ के विजयंत खंड गोमती नगर के रहने वाले असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना पुत्र शेखर सक्सेना तथा रेहरा बाजार में बीसी चलाने वाले रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार को जेल भेजा जा चुका है। इस पूरे मामले में अतिन सक्सेना ने फर्जी भौतिक सत्यापन किया था। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने शनिवार को सिद्धार्थनगर के रहने वाले मैनेजर अयोध्या प्रसाद पुत्र शिवपूजन जौहरी तथा रेहरा बाजार के रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि दो फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की कई टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं।Gonda News: डाक विभाग से 33 लाख रुपये लेकर भागा डाक सहायक, जानिए विभाग को कैसे लगाया चूना
पुलिस की पूछताछ में मैनेजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इंडियन बैंक के मैनेजर ने पुलिस को पूछताछ में बताया किमैने जानबूझकर अपनी पोस्टिंग ग्रामीण क्षेत्र में कराया था। ऐसी जगह बैंक में आने वाले कम पढ़े लिखे व सीधे साधे लोगो को विस्वास में लेकर उनको बेवकूफ बनाकर पैसा कमाना आसान रहता है। हम लोग लोन आदि के लिए दलाल/अवैध एजेंट बना लेते हैं। इन्ही के माध्यम से ग्राहको का काम करते है। भरोसे मे लेकर उनके लोन का पैसा निकालकर थोड़ा बहुत उनको दे देते हैं। और उनके साथ धोखाधड़ी कर लोन का बचा हुआ पैसा हम लोग गबन कर लेते हैं। उक्त लोन को कराने में बृजेश कुमार की न्यु बृजेश बैट्री सर्विस रेहारा बाजार व करनैलगंज गोण्डा की न्यु शक्ति मसीनरी स्टोर का फर्जी कोटेशन व बिल तैयार कराकर लोन स्वीकृत कराया गया। और बाद मे उनको कमीशन देकर रुपये वापस स्वयं प्राप्त कर लिया।