Balrampur News:
बलरामपुर जिले की तुलसीपुर रेंज में तैनात वनरक्षक विद्यासागर ने तुलसीपुर थाने में सूचना देकर कहा कि कहा कि 28 जनवरी के तड़के 4 बजे एसएसबी टीम से जानकारी मिली कि सिरिया नाले के पास
एक पिकप और एक अदद स्कार्पियो पकड़ी गयी है। स्कार्पियो का चालक मौके से भाग गया है। स्कार्पियो पर लदे सात अदद खैर बोटा व पिकप पर लदे चार अदद खैर बोटा लदा मिला है। दो आरोपियों को शंकर लाल पुत्र प्यारेलाल सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया है। शिकायत के आधार पर तुलसीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।
20 वर्षों से चल रहा था अवैध खैर की लकड़ी का कारोबार
पुलिस ने कर गए आरोपियों से गहन पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक समूह है। हम लोग वन विभाग के खैर के पेड़ो की अवैध कटान कर व उसे बाजार में ऊंचे दामों में बेंच देते है। हम लोगो पिछले बीस वर्षों से इसी अवैध कार्य को कर रहे है। खैर की लकड़ियो को बाजार में बेंच कर ठीक ठाक धन अर्जित कर लेते है। इसी से हमारे परिवार का भरण पोषण होता है। एसपी बोले- रेंजर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि तुलसीपुर पुलिस में भारतीय वन अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, चोरी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमें के जांच उपरांत कार्रवाई करते हुए रेंजर राकेश पाठक बरहवां रेन्ज सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं। आगे की जांच अभी जारी है।