scriptBalrampur News: वन विभाग का रेंजर ही निकला गिरोह का सरगना,खैर के वृक्षो की अवैध कटान में रेंजर सहित तीन गिरफ्तार | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: वन विभाग का रेंजर ही निकला गिरोह का सरगना,खैर के वृक्षो की अवैध कटान में रेंजर सहित तीन गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर में खैर वृक्षों की अवैध कटान के मामले में पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रेंजर ही गिरोह का सरगना निकला है। पुलिस ने रेंजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

बलरामपुरFeb 08, 2025 / 10:47 am

Mahendra Tiwari

Balrampur News

वन विभाग का रेंजर

Balrampur News: बलरामपुर जिले में बेशकीमती खैर वृक्षों की कटान के मामले में वन विभाग का रेंजर ही गिरोह का सरगना निकला है।पुलिस के जांच में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेंजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में गिरोह के 17 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं।
Balrampur News: बलरामपुर जिले की तुलसीपुर रेंज में तैनात वनरक्षक विद्यासागर ने तुलसीपुर थाने में सूचना देकर कहा कि कहा कि 28 जनवरी के तड़के 4 बजे एसएसबी टीम से जानकारी मिली कि सिरिया नाले के पास
एक पिकप और एक अदद स्कार्पियो पकड़ी गयी है। स्कार्पियो का चालक मौके से भाग गया है। स्कार्पियो पर लदे सात अदद खैर बोटा व पिकप पर लदे चार अदद खैर बोटा लदा मिला है। दो आरोपियों को शंकर लाल पुत्र प्यारेलाल सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया है। शिकायत के आधार पर तुलसीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।

20 वर्षों से चल रहा था अवैध खैर की लकड़ी का कारोबार

पुलिस ने कर गए आरोपियों से गहन पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक समूह है। हम लोग वन विभाग के खैर के पेड़ो की अवैध कटान कर व उसे बाजार में ऊंचे दामों में बेंच देते है। हम लोगो पिछले बीस वर्षों से इसी अवैध कार्य को कर रहे है। खैर की लकड़ियो को बाजार में बेंच कर ठीक ठाक धन अर्जित कर लेते है। इसी से हमारे परिवार का भरण पोषण होता है।
यह भी पढ़ें

Vigilance Team: प्रधान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने PCS अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया

एसपी बोले- रेंजर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि तुलसीपुर पुलिस में भारतीय वन अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, चोरी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमें के जांच उपरांत कार्रवाई करते हुए रेंजर राकेश पाठक बरहवां रेन्ज सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं। आगे की जांच अभी जारी है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: वन विभाग का रेंजर ही निकला गिरोह का सरगना,खैर के वृक्षो की अवैध कटान में रेंजर सहित तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो