Bank Holiday Canceled:
बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने आदेश जारी कर रविवार यानी 30 मार्च और 31 मार्च को कोषागार और बैंक खुले रखने के आदेश दिए हैं। 30 मार्च को रविवार के कारण वैसे छुट्टी रहती थी। जबकि 31 मार्च को ईद- उल- फितर का त्यौहार के कारण सार्वजनिक अवकाश था। लेकिन यह दोनों छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 के अंतिम माह मार्च 30 को रविवार पड़ रहा है। और 31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार के कारण सार्वजनिक अवकाश था। लेकिन इन तिथियां में अत्यधिक शासकीय लेनदेन होने की संभावना के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर शासकीय लेनदेन करने वाली समस्त बैंक शाखों एवं कोषागार को खोले जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
रविवार और सोमवार को शासकीय लेनदेन वाले बैंक शाखाएं और कोषागार खुले रहेंगे
शासन के निर्देश के क्रम में वित्तीय नियम संग्रह खण्ड पांच भाग-2 के प्रस्तर 503 के तहत डीएम पवन अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के क्रम में कोषागार बलरामपुर तथा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बलरामपुर, उतरौला एवं तुलसीपुर शासकीय कार्य के लिए 30 एवं 31 मार्च, 2025 को खुले रहेंगे।