scriptBank Holiday: डीएम ने जारी किया आदेश रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, जानिए इसकी वजह | Patrika News
बलरामपुर

Bank Holiday: डीएम ने जारी किया आदेश रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, जानिए इसकी वजह

Bank Holiday Canceled: रविवार को सभी बैंकों में अवकाश रहता है। लेकिन इस बार डीएम ने रविवार और सोमवार को ईद उल-फितर का त्यौहार होने के कारण सार्वजनिक अवकाश है। लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्ति के कारण डीएम ने आदेश जारी कर कोषागार और शासकीय लेनदेन की सभी बैंक शाखाएं खुली रहेगी।

बलरामपुरMar 29, 2025 / 10:08 pm

Mahendra Tiwari

Bank Holiday
Bank Holiday Canceled: बलरामपुर के डीएम ने रविवार और सोमवार को कोषागार तथा शासकीय लेनदेन वाले बैंक खुले रहने के आदेश दिए है। जबकि 30 मार्च को रविवार के दिन देश भर के बैंक बंद रहते हैं। वहीं 31 मार्च को ईद उल-फितर का त्यौहार के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी। लेकिन यह अवकाश कैंसिल कर दिया गया है। इस दिन कोषागार और शासकीय लेनदेन वाले बैंक की शाखाएं खुली रहेगी।
Bank Holiday Canceled: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने आदेश जारी कर रविवार यानी 30 मार्च और 31 मार्च को कोषागार और बैंक खुले रखने के आदेश दिए हैं। 30 मार्च को रविवार के कारण वैसे छुट्टी रहती थी। जबकि 31 मार्च को ईद- उल- फितर का त्यौहार के कारण सार्वजनिक अवकाश था। लेकिन यह दोनों छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 के अंतिम माह मार्च 30 को रविवार पड़ रहा है। और 31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार के कारण सार्वजनिक अवकाश था। लेकिन इन तिथियां में अत्यधिक शासकीय लेनदेन होने की संभावना के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर शासकीय लेनदेन करने वाली समस्त बैंक शाखों एवं कोषागार को खोले जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

रविवार और सोमवार को शासकीय लेनदेन वाले बैंक शाखाएं और कोषागार खुले रहेंगे

शासन के निर्देश के क्रम में वित्तीय नियम संग्रह खण्ड पांच भाग-2 के प्रस्तर 503 के तहत डीएम पवन अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के क्रम में कोषागार बलरामपुर तथा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बलरामपुर, उतरौला एवं तुलसीपुर शासकीय कार्य के लिए 30 एवं 31 मार्च, 2025 को खुले रहेंगे।

Hindi News / Balrampur / Bank Holiday: डीएम ने जारी किया आदेश रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, जानिए इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो