अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जनता को करीब 940 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
मंडलीय समीक्षा बैठक भी होगी
मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें बरेली मंडल के चारों जिलों बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए संयुक्त विकास आयुक्त (JDC) ने इन जिलों के डीएम से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले सभी विकास कार्यों की अपडेट रिपोर्ट मांगी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक
शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर चारों जिलों के डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। इसमें यह निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सभी विकास परियोजनाओं की स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए और किसी भी महत्वपूर्ण योजना में कोई कमी न रहे।
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।