scriptमाथे पर कट्टा लगाकर खुद को मारी गोली, वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मैं तो पत्नी से सच्ची मोहब्बत करता था पर…’ | Youth suicide got headshot by 315 bore katta Accused cheating wife | Patrika News
बांदा

माथे पर कट्टा लगाकर खुद को मारी गोली, वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मैं तो पत्नी से सच्ची मोहब्बत करता था पर…’

बांदा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक पत्नी, सास और साले से की प्रताड़ना से परेशान था। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

बांदाMay 02, 2025 / 06:57 pm

Aman Pandey

हबीब का फाइल फोटो।

बांदा में एक युवक ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने खुद को माथे पर 315 बोर के तमंचे से गोली मार ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में युवक ने पत्नी, सास और साले पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। 

संबंधित खबरें

मामला बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हबीब का 2021 में निकाह हुआ था. हबीब के 2 बेटियां हैं। दो साल की रुजीना और एक साल की रिफत। हबीब गांव में ही रहकर किराए पर एक दुकान चलाता था.

अब आइए जानते हैं वीडियो में हबीब ने क्या कहा…

हबीब ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हबीब ने कहा कि, ‘मैं मर रहा हूं लेकिन लौटकर जरूर आऊंगा. मेरी आत्महत्या की जिम्मेदार पत्नी, सास और मेरा साला है। मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने…। मेरी गुजारिश है मेरे भाई और माता-पिता से किसी भी तरह की कोई पूछताछ न की जाए, जो भी सजा देनी है वह मेरे सास, पत्नी और साले को दी जाए।’

चारपाई पर पड़ा मिला शव

हबीब का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उसने खुद को माथे पर गोली मारी। हबीब के सीने पर तमंचा रखा हुआ मिला। हबीब ने अपने वीडियो मे बताया कि उसने यह तमंचा अपने शराबी दोस्तों से खरीदा था। शुक्रवार सुबह हबीब के किसी रिश्तेदार ने उसके वीडियो के बारे में उसके पिता को जानकारी दी। पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : यूपी के आगरा में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर शोरूम लूटा, ज्वेलर्स के सीने पर मारी गोली

4 भाइयों में सबसे छोटा था हबीब

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हबीब 4 भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई इस्लाम मुंबई में रहता है। रफीक रायपुर में काम करता है और सफीक सऊदी में रहता है।

Hindi News / Banda / माथे पर कट्टा लगाकर खुद को मारी गोली, वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मैं तो पत्नी से सच्ची मोहब्बत करता था पर…’

ट्रेंडिंग वीडियो