scriptराजस्थान से बड़ी खबर, बॉर्डर से बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, पूछताछ जारी | Rajasthan Big News BSF caught Pakistani Ranger from Border interrogation continues | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से बड़ी खबर, बॉर्डर से बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, पूछताछ जारी

Rajasthan News : राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बीएसएफ ने एक पाक रेंजर को पकड़ा है। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठिए पाक रेंजर से पूछताछ कर रही है।

जयपुरMay 04, 2025 / 11:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Big News BSF caught Pakistani Ranger from Border interrogation continues

File Photo

Rajasthan News : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूदा वक्त में तनाव है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। संगीनों के साए में सुरक्षा व्यवस्था हो रही है। इस बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को रायसिंह नगर के पास एक पाकिस्तानी रेंजर को घुसपैठ के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया।

संबंधित खबरें

बॉर्डर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई

आईएएनएस के अनुसार, बीएसएफ के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने संदिग्ध गतिविधि देखी। सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया। गिरफ्तार रेंजर से बीएसएफ के अधिकारी गहन पूछताछ कर रहे हैं, ताकि उसके इरादों का पता लगाया जा सके। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेंजर का मकसद जासूसी था या कोई अन्य गतिविधि। इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

पूछताछ जारी है…

आईएएनएस के अनुसार, पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ में अभी कुछ साफ नहीं हो सका है कि किस वजह से वह भारतीय सीमा में घुसना चाहता था। पूछताछ जारी है। घटना के बाद श्रीगंगानगर और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। बीएसएफ ने अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस, ISI को भेजता था अति संवेदनशील सूचनाएं, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले कई खुलासे

यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा सकती है और तनाव

हाल के दिनों में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को और बढ़ा सकती है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में एक बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में है। शॉ के मामले में बीएसएफ ने पाकिस्तान के साथ कई दौर की बातचीत की, लेकिन अभी तक उनकी रिहाई नहीं हो सकी है।

हम 24 घंटे, 365 दिन रहते हैं अलर्ट – बीएसएफ के डीआईजी

उल्लेखनीय है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बयान जारी कर कहा था, पहलगाम की घटना बहुत दुखद है, भारत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। सीमाओं की रक्षा बीएसएफ की पहली जिम्मेदारी है। सीमा सुरक्षा में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे जवान हर कोने पर नजर रखते हैं और किसी भी हमले को रोकने में सक्षम हैं। हम 24 घंटे, 365 दिन अलर्ट पर रहते हैं। बीएसएफ की मौजूदगी में कोई नापाक हरकत नहीं कर सकता।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से बड़ी खबर, बॉर्डर से बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, पूछताछ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो