केएसआर बेंगलूरु के बजाय यशवंतपुर से चलाया जाएगा। 3 व 7 अप्रेल को ट्रेन संख्या 16521 बंगारपेट-केएसआर बेंगलूरु मेमू बैय्यप्पनहल्ली और केएसआर बेंगलूरु के बीच तथा ट्रेन संख्या 56520 होसपेटे-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर यशवंतपुर और केएसआर बेंगलूरु के बीच रद्द रहेगी। 4 व 8 अप्रेल को ट्रेन संख्या 17391 केएसआर बेंगलूरु- एसएसएस हुब्बल्ली एक्सप्रेस केएसआर बेंगलूरु के बजाय यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी। ————————
छह ट्रेनों का बदलेगा मार्गरेलवे के अनुसार 2 व 6 अप्रेल को ट्रेन संख्या 11013 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर एक्सप्रेस को गौरीबिदनूर, यलहंका, लोटेगोल्लाहल्ली, यशवंतपुर, हेब्बाल, बाणसवाड़ी, करामेलाराम और होसूर के रास्ते चलाया जाएगा। 3 व 7 अप्रेल को ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलूरु-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, हेब्बाल, बाणसवाड़ी, एसएमवीटी बेंगलूरु, कृष्णराजपुरम के रास्त, ट्रेन संख्या 16593 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़ एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, यलहंका के रास्ते, ट्रेन संख्या 06270 एसएमवीटी बेंगलूरु-मैसूररु पैसेंजर को एसएमवीटी बेंगलूरु, बाणसवाड़ी, यशवंतपुर और केएसआर बेंगलूरु के रास्ते, ट्रेन संख्या 16022 मैसूरु-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कावेरी एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, लोट्टेगोल्लाहल्ली, बाणसवाड़ी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम तथा ट्रेन संख्या 06269 मैसूरु-एसएमवीटी बेंगलूरु पैसेंजर को केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, बाणसवाड़ी, एसएमवीटी बेंगलूरु के रास्ते चलाया जाएगा।
—————– दो ट्रेनें रीशेड्यूल 03 और 07 अप्रेल को ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलूरु-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु से 45 मिनट तथा ट्रेन संख्या 16593 केएसआर बेंगलूरु- नांदेड़ एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु से 75 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। —————
4 ट्रेनें होंगी रेगुलेट 3 व 7 अप्रेल को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 16021 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूरु कावेरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16594 नांदेड़- केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12657 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस तथा 7 ट्रेन संख्या 16220 तिरुपति- चामराजनगर एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट के लिए के लिए रेगुलेट किया जाएगा।