scriptडी. रूपा मौदगिल अब सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड की एमडी, IPS वर्तिका क‍टियार से विवाद के बाद तबादला | D. Roopa Moudgil is now MD of Silk Marketing Board Ltd. | Patrika News
बैंगलोर

डी. रूपा मौदगिल अब सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड की एमडी, IPS वर्तिका क‍टियार से विवाद के बाद तबादला

राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर आइजी डी. रूपा मौदगिल का तबादला कर दिया। यह आदेश वर्तिका कटियार द्वारा उन पर पिछले साल कटियार के कार्यालय में फाइलें प्लांट करने का आरोप लगाने के कुछ ही दिन बाद दिया गया है। रूपा आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। अब उन्हें भी स्थानांतरित कर कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

बैंगलोरMar 05, 2025 / 11:08 pm

Sanjay Kumar Kareer

vartika-roopa
बेंगलूरु. राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर आइजी डी. रूपा मौदगिल का तबादला कर दिया। यह आदेश वर्तिका कटियार द्वारा उन पर पिछले साल कटियार के कार्यालय में फाइलें प्लांट करने का आरोप लगाने के कुछ ही दिन बाद दिया गया है।
रूपा आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। अब उन्हें भी स्थानांतरित कर कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। यह पद पहले आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर एन के पास था।सोमवार को सरकार ने कटियार को नागरिक सुरक्षा विभाग में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया था।
यह घटनाक्रम 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कटियार द्वारा 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी रूपा के खिलाफ मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के समक्ष 20 फरवरी को शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया। यह खबर 2 मार्च को सार्वजनिक हुई जब कटियार द्वारा शालिनी को लिखा गया पत्र लीक हो गया।

Hindi News / Bangalore / डी. रूपा मौदगिल अब सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड की एमडी, IPS वर्तिका क‍टियार से विवाद के बाद तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो