scriptपांच ट्रेनें आंशिक निरस्त, छह का मार्ग बदला | दो ट्रेनों के समय भी बदलाव | Patrika News
बैंगलोर

पांच ट्रेनें आंशिक निरस्त, छह का मार्ग बदला

बेंगलूरु ईस्ट और बेंगलूरु कैंटोनमेंट स्टेशनों के बीच चल रहे रोड अंडरब्रिज कार्यों के चलते पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

बैंगलोरFeb 20, 2025 / 06:25 pm

Yogesh Sharma

train-cancelled

दो ट्रेनों के समय भी बदलाव

बेंगलूरु. बेंगलूरु ईस्ट और बेंगलूरु कैंटोनमेंट स्टेशनों के बीच चल रहे रोड अंडरब्रिज कार्यों के चलते पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। रेलवे के अनुसार 24 और 27 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 16521 बंगारपेट-केएसआर बेंगलूरु मेमू बैय्यप्पनहल्ली, केएसआर बेंगलूरु और 56520 होसपेट-केएसआर बेंगलूरु डेली पैसेंजर और 7340 केएसआर बेंगलूरु-एसएसएस हुब्बल्ली डेली एक्सप्रेस स्पेशल यशवंतपुर और केएसआर बेंगलूरु के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 25 और 28 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 17391 केएसआर बेंगलूरु-एसएसएस हुब्बल्ली डेली एक्सप्रेस केएसआर बेंगलूरु और यशवंतपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। यह केएसआर बेंगलूरु के बजाय यशवंतपुर से शुरू होगी। 23 और 26 फरवरी को शुरू होने वाली 07339 एसएसएस हुब्बल्ली-केएसआर बेंगलूरु डेली एक्सप्रेस स्पेशल यशवंतपुर और केएसआर बेंगलूरु के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। यह यशवंतपुर में ही समाप्त होगी।
कई ट्रेनों का बदला मार्ग

रेलवे के अनुसार 24 और 27 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलूरु-डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16593 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़ डेली एक्सप्रेस, 06270 एसएमवीटी बेंगलूरु-मैसूरु डेली पैसेंजर स्पेशल, 16022 मैसूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली एक्सप्रेस, 06269 मैसूरु-एसएमवीटी बेंगलूरु डेली पैसेंजर स्पेशल को 24 और 27 फरवरी को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। ये पांचों ट्रेनों का बेंगलूरु कैंट में नियमित निर्धारित ठहराव नहीं होगा। 23 और 26 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 11013 लोकमान्य तिलक-कोयंबटूर डेली एक्सप्रेस भी बदलेगी मार्ग से चलेगी और बेंगलूरु ईस्ट, बेंगलूरु कैंटोनमेंट, केएसआर बेंगलूरु में नियमित ठहराव नहीं होगा। 24 और 27 फरवरी को ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली एक्सप्रेस 45 मिनट और 16593 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़ दैनिक एक्सप्रेस 24 और 27 फरवरी को केएसआर बेंगलूरु से 75 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
इन ट्रेनों का मार्ग भी बदला

उत्तर मध्य रेलवे दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार 24 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ओहन केबिन, बांदा, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, 20 और 27 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, बांदा और ओहन केबिन स्टेशनों के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

Hindi News / Bangalore / पांच ट्रेनें आंशिक निरस्त, छह का मार्ग बदला

ट्रेंडिंग वीडियो