scriptमंदिर की वर्षगांठ पर किया ध्वजारोहण | Patrika News
बैंगलोर

मंदिर की वर्षगांठ पर किया ध्वजारोहण

बेंगलूरु. मागडी रोड अग्रहारा दासरहल्ली स्थित रामदेव प्रार्थना मंदिर की दूसरी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रात: मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित नवीन के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी। रामदेव भक्त मंडल की ओर से ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व सोमवार शाम एक शाम बाबा रामदेव के […]

बैंगलोरFeb 19, 2025 / 08:38 pm

Bandana Kumari

बेंगलूरु. मागडी रोड अग्रहारा दासरहल्ली स्थित रामदेव प्रार्थना मंदिर की दूसरी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रात: मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित नवीन के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी। रामदेव भक्त मंडल की ओर से ध्वजारोहण किया गया।
इससे पूर्व सोमवार शाम एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। स्थानीय भजन गायक हेमंत जोशी, सुरेश पारीक, राकेश उपाध्याय, रतन सिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी। संस्था के संरक्षक इंदरलाल सोलंकी ने स्वागत किया। इस अवसर पर संरक्षक राजेश पारिक, सचिव पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश सीरवी, पर्वत सिंह राजपुरोहित, सह-कोषाध्यक्ष राकेश चौहान, व्यवस्थापक जयप्रकाश सीरवी, संगठन मंत्री अनिल सीरवी, श्रवण प्रजापत, जितेंद्र टाक, भरत खारवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव पंकज शर्मा ने किया।

Hindi News / Bangalore / मंदिर की वर्षगांठ पर किया ध्वजारोहण

ट्रेंडिंग वीडियो