स्वस्थ कर्मचारी, स्वस्थ केएसआरटीसी-अंबुकुमार
विश्व कैंसर दिवस पर एचसीजी कैंसर केयर की ओर से कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) बेंगलूरु के सेंट्रल डिवीजन डिपो-2 में एक नि:शुल्क कैंसर जांच और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1,000 से अधिक कर्मचारियों ने ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराई।
केएसआरटीसी में विश्व कैंसर दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम
एक हजार कर्मचारियों ने कराई जांच
बेंगलूरु. विश्व कैंसर दिवस पर एचसीजी कैंसर केयर की ओर से कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) बेंगलूरु के सेंट्रल डिवीजन डिपो-2 में एक नि:शुल्क कैंसर जांच और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1,000 से अधिक कर्मचारियों ने ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराई।
केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक वी. अंबुकुमार ने कैंसर की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान और नियमित जांच के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केएसआरटीसी के कर्मचारी धूल, प्रदूषण और विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए अथक परिश्रम करते हैं। इसलिए उनका बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, क्योंकि “स्वस्थ कर्मचारी ही स्वस्थ केएसआरटीसी बनाते हैं।” इस विजन के हिस्से के रूप में, इस वर्ष को “स्वस्थ कर्मचारी, स्वस्थ केएसआरटीसी” घोषित किया गया है। उन्होंने जीवन बचाने में कैंसर जागरुकता और प्रारंभिक हस्तक्षेप के महत्व पर भी जोर दिया। संबंधित अधिकारियों को आने वाले दिनों में सभी केएसआरटीसी डिवीजनों में इसी तरह के कैंसर जांच शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
किदवई मेमोरियल कैंसर संस्थान के प्रशासक डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे बीमारी का पता लगाने के लिए हर साल पैप स्मीयर टेस्ट करवाएं, ताकि बिना किसी हिचकिचाहट के समय पर और प्रभावी उपचार सुनिश्चित हो सके।
एचसीजी कैंसर अस्पताल की डॉ. प्रमुख मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक 9 में से 1 महिला सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित है और प्रभावी उपचार के लिए समय पर पता लगाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केएसआरटीसी कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करने और जरूरत पडऩे पर समय पर चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने में मदद करना है।
इस कार्यक्रम में केएसआरटीसी की निदेशक डॉ. नंदिनीदेवी के., एचसीजी अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.महेश बंदेमेगाल, एचसीजी अस्पताल के कर्मचारी, केएसआरटीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।Hindi News / Bangalore / स्वस्थ कर्मचारी, स्वस्थ केएसआरटीसी-अंबुकुमार