scriptगर्भवती, नवजात शिशुओं, बच्चों व वृद्धजनों का रखें विशेष ध्यान | Patrika News
बैंगलोर

गर्भवती, नवजात शिशुओं, बच्चों व वृद्धजनों का रखें विशेष ध्यान

शिशु और छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं, बाहर काम करने वाले लोगों, मानसिक रूप से बीमार लोगों सहित उच्च रक्तचाप और हृदय के मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। अकेले रहने वाले बुजुर्ग या बीमार लोगों की देखरेख की जानी चाहिए और उनके स्वास्थ्य की दैनिक आधार पर निगरानी की जानी चाहिए।

बैंगलोरMar 03, 2025 / 10:55 am

Nikhil Kumar

Weather Update
-हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बेंगलूरु.

बढ़ती गर्मी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लू यानी हीट वेव Heat Wave को लेकर एडवाइजरी जारी की है। खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। प्यास न लगी हो तब भी बीच-बीच में पानी water पीते रहना चाहिए। प्यास निर्जलीकरण का अच्छा संकेत नहीं है।विभाग ने रविवार को जारी दिशा-निर्देशों में ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) का उपयोग करने और घर में बने पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी, छाछ, लस्सी, फलों का रस आदि का सेवन करने की सलाह दी। मधुमेह या उच्च रक्तचाप आदि की समस्या हो तो शक्कर और नमक के सेवन को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसमी फल और सब्जियां खाएं।
शिशु और छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं, बाहर काम करने वाले लोगों, मानसिक रूप से बीमार लोगों सहित उच्च रक्तचाप और हृदय के मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। अकेले रहने वाले बुजुर्ग या बीमार लोगों की देखरेख की जानी चाहिए और उनके स्वास्थ्य की दैनिक आधार पर निगरानी की जानी चाहिए। जितना संभव हो तेज धूप में बाहर जाने से बचें। खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच, जब सूर्य की किरणें सबसे ज्यादा तेज होती हैं। बाहरी गतिविधियों को सुबह 11 बजे या शाम को 4 बजे के बाद पूरा करने का समय निर्धारित किया जा सकता है। धूप में बाहर जाते समय, खासकर गर्मी के दिनों में हल्के रंग के, ढीले और हवादार सूती कपड़े पहनें। सुरक्षात्मक चश्मे, छाता या टोपी का इस्तेमाल करें।
पार्क किए गए वाहनों में बच्चों children या पालतू जानवरों को कभी भी अकेला न छोड़ें। बासी भोजन खाने से परहेज करें। बीमारी या बेहोशी का कोई लक्षण महसूस हो, तो तुरंत चिकित्सक की मदद लें।

Hindi News / Bangalore / गर्भवती, नवजात शिशुओं, बच्चों व वृद्धजनों का रखें विशेष ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो