scriptतीन दिवसीय हाई लाइफ प्रदर्शनी कल से | Patrika News
बैंगलोर

तीन दिवसीय हाई लाइफ प्रदर्शनी कल से

बेंगलूरु.फैशन के शौकीनों के लिए शनिवार से शहर के ललित अशोक में तीन दिवसीय हाई लाइफ प्रदर्शनी शुरू होगी। प्रदर्शनी में लग्जरी फैशन, ब्राइडल कॉउचर, उत्तम आभूषण और क्यूरेटेड होम डेकोर के संग्रहों की प्रदर्शनी सजाई जाएगी। 17 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में वैवाहिक बंधन में बंधने में वाले जोड़े अपने लिए पंसदीदा […]

बैंगलोरFeb 16, 2025 / 12:08 pm

Bandana Kumari

बेंगलूरु.फैशन के शौकीनों के लिए शनिवार से शहर के ललित अशोक में तीन दिवसीय हाई लाइफ प्रदर्शनी शुरू होगी। प्रदर्शनी में लग्जरी फैशन, ब्राइडल कॉउचर, उत्तम आभूषण और क्यूरेटेड होम डेकोर के संग्रहों की प्रदर्शनी सजाई जाएगी। 17 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में वैवाहिक बंधन में बंधने में वाले जोड़े अपने लिए पंसदीदा परिधान चुन सकेंगे तो फैशन की शौकीन अपने वॉर्डरोब को बेहतर बनाने के लिए चीजे लें सकेंगे। प्रदर्शनी में गलीचे और कालीन, प्रेट कॉउचर, कीमती पत्थर, फर्नीचर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, ब्यूटी प्रॉडक्ट, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, स्पा, डिजाइनर साड़ियां, दीवार पर लटकाने वाली वस्तुएं, दीया, कैजुअल, मोमबत्तियां, स्टेशनरी, पार्टी वियर, उपहार, पुरुषों के एथनिक वियर, बच्चों के वस्त्र, शॉल और स्टोल आदि का संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा।

Hindi News / Bangalore / तीन दिवसीय हाई लाइफ प्रदर्शनी कल से

ट्रेंडिंग वीडियो