साल 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कटियार ने 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी रूपा के खिलाफ 20 फरवरी को मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। यह सूचना रविवार को सामने आई, जब कटियार का शालिनी को लिखा गया पत्र लीक हो गया।
रूपा और कटियार दोनों ही आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) में तैनात थीं। पुलिस महानिरीक्षक रूपा अपने पद पर बनी हुई हैं, जबकि पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी) कटियार को नागरिक सुरक्षा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।स्थानांतरण आदेश कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के अवर सचिव नागप्पा एस. पी. की ओर से जारी किया गया।
वर्तिका कटियार ने सीनियर ऑफिसर डी रूपा पर गंभीर आरोप लगाए। कटियार के अनुसार, 6 सितंबर 2024 को दो जूनियर अधिकारियों ने रूपा के कहने पर उनके ऑफिस में जबरन फाइलें रखीं और तस्वीरें खींचकर उन्हें भेजीं।
सीएस को भेजी अपनी शिकायत में वर्तिका ने यह भी दावा किया कि यह पहली बार नहीं हुआ है और रूपा उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं। कटियार ने यह भी कहा कि रूपा ने डीजी एवं आईजीपी बनने के बाद उनसे बदला लेने और वार्षिक मूल्यांकन में छेड़छाड़ करने की धमकी दी है। उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की थी।