scriptअपनी बॉस के खिलाफ शिकायत करने वाली IPS अधिकारी वर्तिका कटियार का 24 घंटे में तबादला | Transfer of our IPS officer Vartika Katiyar | Patrika News
बैंगलोर

अपनी बॉस के खिलाफ शिकायत करने वाली IPS अधिकारी वर्तिका कटियार का 24 घंटे में तबादला

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी वर्तिका कटियार के अपनी रिपोर्टिंग अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक डी. रूपा मौदगिल पर उनके कार्यालय में फाइलें प्लांट करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने सोमवार को उनका तबादला कर दिया।

बैंगलोरMar 03, 2025 / 11:45 pm

Sanjay Kumar Kareer

vartika-roopa

आईजी डी. रूपा के खिलाफ शिकायत करने की बात सार्वजनिक होते ही सरकार ने कर दी कार्रवाई

बेंगलूरु. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी वर्तिका कटियार के अपनी रिपोर्टिंग अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक डी. रूपा मौदगिल पर उनके कार्यालय में फाइलें प्लांट करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने सोमवार को उनका तबादला कर दिया।
साल 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कटियार ने 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी रूपा के खिलाफ 20 फरवरी को मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। यह सूचना रविवार को सामने आई, जब कटियार का शालिनी को लिखा गया पत्र लीक हो गया।
रूपा और कटियार दोनों ही आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) में तैनात थीं। पुलिस महानिरीक्षक रूपा अपने पद पर बनी हुई हैं, जबकि पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी) कटियार को नागरिक सुरक्षा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।स्थानांतरण आदेश कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के अवर सचिव नागप्पा एस. पी. की ओर से जारी किया गया।
वर्तिका कटियार ने सीनियर ऑफिसर डी रूपा पर गंभीर आरोप लगाए। कटियार के अनुसार, 6 सितंबर 2024 को दो जूनियर अधिकारियों ने रूपा के कहने पर उनके ऑफिस में जबरन फाइलें रखीं और तस्वीरें खींचकर उन्हें भेजीं।
सीएस को भेजी अपनी शिकायत में वर्तिका ने यह भी दावा किया कि यह पहली बार नहीं हुआ है और रूपा उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं। कटियार ने यह भी कहा कि रूपा ने डीजी एवं आईजीपी बनने के बाद उनसे बदला लेने और वार्षिक मूल्यांकन में छेड़छाड़ करने की धमकी दी है। उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की थी।

Hindi News / Bangalore / अपनी बॉस के खिलाफ शिकायत करने वाली IPS अधिकारी वर्तिका कटियार का 24 घंटे में तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो