scriptबांसवाड़ा: नामांतरण के बाद निकाल दिया 10 लाख का नोटिस, इमारत 3 मंजिला बताई, मौके पर 2 मंजिला | After the transfer, a notice of Rs 10 lakh was issued | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा: नामांतरण के बाद निकाल दिया 10 लाख का नोटिस, इमारत 3 मंजिला बताई, मौके पर 2 मंजिला

बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के जमीन रजिस्ट्री के बाद नोटिस दिए जा रहे हैं। यह नोटिस नियमों को ताक में रखकर दिए जाए रहे हैं।

बांसवाड़ाMar 30, 2025 / 03:27 pm

Santosh Trivedi

रजिस्ट्री
बांसवाड़ा। रजिस्ट्री के बाद नोटिस देने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। डूंगरपुर के सागवाड़ा में एक व्यक्ति ने स्कूल भवन क्रय किया। कीमत अनुसार वर्ष 2023 में सवा पांच करोड़ की इमारत के लिए 65 लाख रुपए रजिस्ट्री पर खर्च किए गए। इस इमारत का करीब डेढ़ वर्ष बाद नामांतरण भी हो गया। अब इस संस्था को 10 लाख रुपए से ज्यादा का नोटिस थमा दिया गया। साथ ही बताया कि इमारत 3 मंजिला है, जबकि असल में मौके पर यह 2 मंजिला है। साथ ही 1500 फीट का बेसमेंट बता दिया जबकि ऐसा नहीं है।
वहीं स्कूल में ध्वज फहराने के लिए एक चबूतरा बनाया गया है, जिसे भी शामिल कर लिया गया। कुल 49 हजार वर्ग फीट से ज्यादा जगह बताई है। जबकि, मौके पर 44 हजार वर्ग फीट की जगह है। वहीं संबंधित व्यक्ति ने बताया कि नोटिस में खसरा नंबर भी गलत डाला गया है। 10 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा कराने के लिए 2 दिन का समय दिया था। जब राशि नहीं जमा कराई तो 2 लाख रुपए तीसरे दिन पैनल्टी या ब्याज के जोड़ दिए गए।
यह भी पढ़ें

अपात्रों को मिला एक और मौका, खाद्य विभाग ने बढ़ाई अंतिम डेट

पत्रिका ने किया खुलासा

बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के जमीन रजिस्ट्री के बाद नोटिस दिए जा रहे हैं। यह नोटिस नियमों को ताक में रखकर दिए जाए रहे हैं। इसका खुलासा ‘3 जिलों में 700 रजिस्ट्री के बाद डीआईजी स्टांप ने दिए नोटिस’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

समीक्षा करेंगे

इस संंबंध में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि मामला डीआईजी कार्यालय है। फिर भी एक बार तहसीलदार से बात करेंगे कि इस प्रकार के मामले सामने क्यों आ रहे हैं। जहां जरूरत होगी वहां कार्रवाई का प्रस्ताव रखा जाएगा। उद्देश्य केवल यह है कि आमजन परेशान नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा: नामांतरण के बाद निकाल दिया 10 लाख का नोटिस, इमारत 3 मंजिला बताई, मौके पर 2 मंजिला

ट्रेंडिंग वीडियो