script3 साल की मासूम बेटी को ले भागा पिता, पत्नी लव मैरिज के 5 साल बाद घर छोड़कर भागी, एक दिन पहले ऐसे मचाया था बवाल | Wife Ran Away Husband Lost Mentally Created Ruckus In Banswara And Locked 3-Year Daughter Threatened To Kill | Patrika News
बांसवाड़ा

3 साल की मासूम बेटी को ले भागा पिता, पत्नी लव मैरिज के 5 साल बाद घर छोड़कर भागी, एक दिन पहले ऐसे मचाया था बवाल

करीब पांच साल पहले वनेश्वर क्षेत्र की प्रियंका प्रजापत से प्रेम विवाह किया। तब से प्रियंका महेश के साथ रह रही थी। तीन साल पहले उसके एक बेटी हुई…

बांसवाड़ाMar 28, 2025 / 11:07 am

Akshita Deora

रातीतलाई में बांसफोड़ बस्ती का मकान, जहां गुरुवार को  बेटी के साथ खुद को बंद कर युवक ने बवाल किया। बाद में बेटी को लेकर भाग निकलने से घर पर उसकी मां ही थी। 

Rajasthan News: प्रेम विवाह के बाद प्रताड़ना पर पत्नी घर छोड़ जाने से और ज्यादा बिफरे एक युवक ने गुरुवार सुबह बवाल कर दिया। अपनी तीन साल की मासूम बच्ची को लेकर खुद को कमरे में बंद कर मरने-मारने पर आमादा हुआ। इससे सभी सकते में आ गए। मामले की सूचना पर कोतवाली मौके पर पहुंची तो युवक बच्ची को लेकर शहर छोड़ भागा। घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में रही, लेकिन रात तक कहीं पता नहीं चला।
पुलिस के अनुसार गली नंबर आठ में बांसफोड़ बस्ती निवासी महेश पुत्र चंदू बांसफोड़ ने करीब पांच साल पहले वनेश्वर क्षेत्र की प्रियंका प्रजापत से प्रेम विवाह किया। तब से प्रियंका महेश के साथ रह रही थी। तीन साल पहले उसके एक बेटी हुई। महेश आए दिन नशे में मारपीट करने लगा तो प्रियंका ने अपनी विधवा मां से मदद मांगी, लेकिन कुछ कहने-करने में अक्षम रही। तब घबराकर गत 3 फरवरी को प्रियंका ने बिना किसी को कुछ बताए अपने शैक्षणिक दस्तावेज समेटे और मोबाइल घर पर रखकर कहीं चली गई। इसे लेकर महेश ने तीन-चार दिन बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

‘संगीता बच्चों का ख्याल रखना और दूसरी शादी मत करना…’, लिखकर फ्रीज में रख दिया नोट, घर का गेट खोला तो आ रही थी भयंकर बदबू

गुमशुदगी प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एएसआई राकेश शर्मा के अनुसार प्रियंका ने महीनेभर में कोई संकेत नहीं दिया कि वह कहां है। यहां तक कि अपनी विधवा मां से बात तक नहीं की। दूसरी ओर, इससे उखड़े महेश ने और ज्यादा पीना शुरू कर दिया और बिफरकर बच्ची से भी मारपीट करने लगा। गुरुवार सुबह करीब दस बजे बच्ची को साथ लेकर वह कमरे में बंद हो गया और उसे मारकर खुद मरने की बात करने लगा। तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी बच्ची को साथ लेकर भाग गया। काफी तलाश पर भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। महेश की मां ने रात को बेटे और पोती खमेरा गए होने बताए।

पिछले माह लापता हो गई थी पत्नी

मामला संज्ञान में आया है। बच्ची को खतरा है तो चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिए बच्ची को संरक्षण में लेने के प्रयास किए जाएंगे।
दिलीप रोकड़िया, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति बांसवाड़ा

Hindi News / Banswara / 3 साल की मासूम बेटी को ले भागा पिता, पत्नी लव मैरिज के 5 साल बाद घर छोड़कर भागी, एक दिन पहले ऐसे मचाया था बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो