‘संगीता बच्चों का ख्याल रखना और दूसरी शादी मत करना…’, लिखकर फ्रीज में रख दिया नोट, घर का गेट खोला तो आ रही थी भयंकर बदबू
गुमशुदगी प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एएसआई राकेश शर्मा के अनुसार प्रियंका ने महीनेभर में कोई संकेत नहीं दिया कि वह कहां है। यहां तक कि अपनी विधवा मां से बात तक नहीं की। दूसरी ओर, इससे उखड़े महेश ने और ज्यादा पीना शुरू कर दिया और बिफरकर बच्ची से भी मारपीट करने लगा। गुरुवार सुबह करीब दस बजे बच्ची को साथ लेकर वह कमरे में बंद हो गया और उसे मारकर खुद मरने की बात करने लगा। तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी बच्ची को साथ लेकर भाग गया। काफी तलाश पर भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। महेश की मां ने रात को बेटे और पोती खमेरा गए होने बताए।पिछले माह लापता हो गई थी पत्नी
मामला संज्ञान में आया है। बच्ची को खतरा है तो चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिए बच्ची को संरक्षण में लेने के प्रयास किए जाएंगे।दिलीप रोकड़िया, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति बांसवाड़ा