बहराइच के छह लोग जा रहे थे लखनऊ एयरपोर्ट
यह दुर्घटना रामनगर थाना क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच NH पर दलसराय गांव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बहराइच जिले के आलिया बुलबुल गांव निवासी छह लोग बोलेरो से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। दलसराय गांव के पास सामने से आ रहे डंपर से सामने से भीषण टक्कर हो गई।
डंपर और बोलेरो की आमने सामने भिंडत, मौके पर ही दो की मौत
दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से निकालने की कोशिश करने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। हादसे में बोलेरो चालक जामिद अली और सवारी सुमैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोहम्मद अली, साजिदा, रेहाना समेत अन्य पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद अनियंत्रित डंपर हाईवे किनारे स्थित एक मकान की बाउंड्री तोड़ अंदर जा घुसा। दुर्घटना के चलते घंटों जाम लगा रहा।