होगी 27 रुपए के हिसाब से वसूली
सूत्रों का कहना है कि रसद विभाग की ओर से योजना के तहत अपात्र लोगों से 27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी। विभाग ने पूर्व में भी करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों से वसूली की गई थी।100 चिन्हित, 47 को नोटिस दिए
सूत्रों ने बताया कि सरकार की ओर से वर्ष 2016 में राशन कार्ड समेत अन्य डाटा ऑनलाइन किया गया था। इसमें हजारों कर्मचारियों द्वारा पात्रता नहीं होने के बाद भी गरीब का गेहूं लेने का मामला उजागर हुआ। वर्ष 2020 में विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया तो कई ने स्वैच्छा से नाम हटवा लिए तो कुछ से वसूली की गई।बरसों से डकार रहे गरीबों के हक का मुफ्त राशन, अब विभाग ने थमाया नोटिस
अपात्र लोगों को चिन्हित कर नोटिस दिए
प्रवर्तन निरीक्षक के सुपरविजन में राशन डीलर के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लोगों को चिन्हित कर तहसील के माध्यम से नोटिस दिए जा रहे है। विभाग की ओर से अपात्र लोगों से स्वैच्छा से नाम हटवाने के लिए अपील की जा रही है। इसके बाद करीब 1300 लोगों ने ई-मित्र के माध्यम से नाम हटाने के लिए आवेदन किए है। अपात्र लोगों से 27 रुपए किलो की दर से वसूली प्रस्तावित है।अनिल चौधरी, जिला रसद अधिकारी