scriptशाहाबाद के बाद अब कवाई के खेत में दिखे पैंथर के पंजों के निशान | After Shahabad, now panther's paw marks are seen in Kawai's field | Patrika News
बारां

शाहाबाद के बाद अब कवाई के खेत में दिखे पैंथर के पंजों के निशान

खेत वालों ने बताया कि उनके खेतों में भी पक्षियों के पंख भी पड़े हैं। इससे यह लगता है कि वन्यजीव ने वहां शिकार किया होगा। इसके साथ इस तरह के छोटे जानवर के बच्चे के पैरों के निशान भी मिले हैं।

बारांJul 12, 2025 / 12:18 pm

mukesh gour

खेत वालों ने बताया कि उनके खेतों में भी पक्षियों के पंख भी पड़े हैं। इससे यह लगता है कि वन्यजीव ने वहां शिकार किया होगा। इसके साथ इस तरह के छोटे जानवर के बच्चे के पैरों के निशान भी मिले हैं।

source patrika photo

खेत के आसपास के किसानों का कहना है कि वन्यजीव दो दिन से इसी इलाके में

कवाई. कस्बे के बीच श्रीराम कॉलोनी के समीप एक खेत में किसी वन्यजीव के पैरों के निशान दिखाई दिए हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने खेत में बने जानवर के पंजों के निशान के फोटो लेकर अटरू रेंजर को व्हाट््सएप पर भेजे। बाद में जिला वन संरक्षक को भेजने पर इन्हें पैंथर का होना बताया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कवाई व सालपुरा के बीच स्थित श्रीराम कॉलोनी के पीछे कस्बा निवासी नित्यानंद शर्मा का खेत है। बुधवार को जब वह खेत पर पहुंचे तो उन्हें स्वयं के आसपास के खेतों में संदीप जानवर के पैरों के निशान मिले। पास के खेत वालों ने बताया कि उनके खेतों में भी पक्षियों के पंख भी पड़े हैं। इससे यह लगता है कि वन्यजीव ने वहां शिकार किया होगा। इसके साथ इस तरह के छोटे जानवर के बच्चे के पैरों के निशान भी मिले हैं। यह खेत कस्बे के समीप होने पर किसानों के साथ लोगों में भी भय व्याप्त है। उधर सूचना पर जिला वन अधिकारी ने तुरंत अटरू वन विभाग की टीम को यहां रवाना किया। खेत के आसपास के किसानों का कहना है कि जीव दो दिन से घूम रहा है।

Hindi News / Baran / शाहाबाद के बाद अब कवाई के खेत में दिखे पैंथर के पंजों के निशान

ट्रेंडिंग वीडियो