scriptआखातीज के बाद घटेगी आवक, मंडी में तीन लाख कट्टे गेहूं पहुंचे | Arrival will decrease after Akha Teej, three lakh sacks of wheat reached the market | Patrika News
बारां

आखातीज के बाद घटेगी आवक, मंडी में तीन लाख कट्टे गेहूं पहुंचे

मंगलवार को गेहूं तथा लहसुन की एन्ट्री बन्द रहेगी। वहीं अन्य जिन्सों की नीलामी होगी। मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि इन दिनों हो रही गेहूं की बम्पर आवक अप्रेल माह के अन्त तक बनी रहने की उम्मीद है।

बारांApr 22, 2025 / 12:01 pm

mukesh gour

मंगलवार को गेहूं तथा लहसुन की एन्ट्री बन्द रहेगी। वहीं अन्य जिन्सों की नीलामी होगी। मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि इन दिनों हो रही गेहूं की बम्पर आवक अप्रेल माह के अन्त तक बनी रहने की उम्मीद है।

मंगलवार को गेहूं तथा लहसुन की एन्ट्री बन्द रहेगी। वहीं अन्य जिन्सों की नीलामी होगी। मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि इन दिनों हो रही गेहूं की बम्पर आवक अप्रेल माह के अन्त तक बनी रहने की उम्मीद है।

बारां ञ्च पत्रिका. मंडी में सोमवार को करीब तीन लाख कट्टे से अधिक गेहूं की आवक हुई। 2400 रुपए से लेकर 2650 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक के भाव से गेहूं की नीलामी की गई।

कृषि मंडी क वर्ग व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि सोमवार को भी मंडी में प्रत्येक ढेरी पर नीलामी की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गेहूं तथा लहसुन की एन्ट्री बन्द रहेगी। वहीं अन्य जिन्सों की नीलामी होगी। मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि इन दिनों हो रही गेहूं की बम्पर आवक अप्रेल माह के अन्त तक बनी रहने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया के बाद गेहूं का फ्लो कम हो सकता है। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं के भाव स्थिर बने हुए हैं। हालांकि आगामी दिनों में गेहूं के भावों में उछाल की उम्मीद के चलते बड़े किसान तथा व्यापारी अब गेहूं स्टॉक करने का मन बना रहे हंै। मंडी में अधिक आवक होने पर नीलामी स्थलो के मार्गो पर भी ढेरिया लगा दी जाती है। इससे नुकसान होता है। कृषि मंडी सचिव हरिमोहन बैरवा ने बताया कि नीलामी स्थलों के मार्गों को खुलासा रखने के लिए समिति के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हंै।

Hindi News / Baran / आखातीज के बाद घटेगी आवक, मंडी में तीन लाख कट्टे गेहूं पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो