एक दिन में मिले 38 आवेदन
इस संबंध में दो दिन पहले विद्युत निगम के संभागीय मुख्य अभियंता गजेन्द्र सिंह बैरवा ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सर्किल के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की तथा योजना का प्रचार-प्रसार करने, सोलर प्लांट के लिए आवेदन कराने, राजस्व वसूली करने समेत विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य पूरे करने के दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद अब सहायक अभियंता कार्यालय स्तर पर विद्युत शिविरों के आयोजन किए जा रहे है। शहर के चारमूर्ति चौराहा के समीप एएईएन कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित किए गए शिविर में कई लोग पहुंचे। इनमें से 38 लोगों ने आवेदन किए।राजस्थान में यहां पूर्व महिला सरपंच को मिला 5 साल का कठोर कारावास, फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर लड़ा था चुनाव
लगेंगे सोलर पंप और स्ट्रीट लाइट
पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक और प्रेरित करेगी। ग्रामीणों को योजना की जानकारी देकर इसके फायदे बताए जाएंगे। ग्रामीणों से सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन कराएं जाएंगे। लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इससे बनने वाली ऊर्जा को स्वयं इस्तेमाल करने के साथ दूसरे घरों को भी बिजली सप्लाई कर सकते हैं। इससे उनकी इनकम भी बढ़ेगी। योजना के तहत लाभ पाने वाले गांव में सोलर पंप, सोलर ऊर्जा प्लांट और स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएगी।जिले में सोलर प्लांट की स्थिति
आवेदन मिले – 1500 प्लांट का लक्ष्य – 4922 अब तक प्लांट स्थापित – 95 स्थापित प्लांट से उत्पादन होगा – 500 किलोवॉट ग्राम पंचायत – 227