ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाइश से शांति
फूंसरा गांव के समीप सडक़ हादसा : किसान पैदल खेत से लौट रहा था, तेज रफ्तार में जा रहा था ट्रैक्टर
फूंसरा गांव के समीप सडक़ हादसा : किसान पैदल खेत से लौट रहा था, तेज रफ्तार में जा रहा था ट्रैक्टर
accident news : बारां. फूंसरा के समीप ट्रैक्टर चालक ने एक युवक को कुचल दिया। घायल युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने जाम लगा दिया। वे नारेबाजी करते हुए उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर मामला शांत किया। इससे एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह फूंसरा निवासी किसान बद्रीलाल गुर्जर (50) खेत से घर लौट रहा था। जैसे ही वो मुख्य सडक़ पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से मिट्टी भरने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे बद्रीलाल की मृत्यु हो गई। कुछ देर बाद ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी वासुदेव चारण मय जाप्ते के पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद उपाधीक्षक ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया। बाद में शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
Hindi News / Baran / ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाइश से शांति