scriptसरकार इस ग्राम पंचायत को बना देगी करोड़पति, जानें क्या है पूरा मामला | Gram Panchayat Developed With Solar Energy Will Get 1 Crore Rupee Incentive And Make Rajasthan Gram Panchayat Millionaire | Patrika News
बारां

सरकार इस ग्राम पंचायत को बना देगी करोड़पति, जानें क्या है पूरा मामला

Baran News: सबसे पहले सोलर ऊर्जा से विकसित होने वाली ग्राम पंचायत को सरकार की ओर से एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह सारी कवायद पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत की जा रही है।

बारांDec 13, 2024 / 01:58 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: सरकार की ओर से हर घर को सोलर ऊर्जा से जगमगाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए लगातार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को जानकारी देने ओर उनसे अधिकाधिक आवेदन लेने के लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। शहरी क्षेत्र में तो लोगों को सोलर एनर्जी का महत्व समझ आने लगा है और लोग छतों पर सोलर प्लांट स्थापित कराने में रूचि दिखा रहे है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में फिलहाल लोगों को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए विद्युत वितरण निगम की ओर से एक ग्राम पंचायत मुख्यालय को सोलर ऊर्जा से विकसित कर उसे मॉडल ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। सबसे पहले सोलर ऊर्जा से विकसित होने वाली ग्राम पंचायत को सरकार की ओर से एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह सारी कवायद पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत की जा रही है।

संबंधित खबरें

एक दिन में मिले 38 आवेदन

इस संबंध में दो दिन पहले विद्युत निगम के संभागीय मुख्य अभियंता गजेन्द्र सिंह बैरवा ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सर्किल के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की तथा योजना का प्रचार-प्रसार करने, सोलर प्लांट के लिए आवेदन कराने, राजस्व वसूली करने समेत विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य पूरे करने के दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद अब सहायक अभियंता कार्यालय स्तर पर विद्युत शिविरों के आयोजन किए जा रहे है। शहर के चारमूर्ति चौराहा के समीप एएईएन कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित किए गए शिविर में कई लोग पहुंचे। इनमें से 38 लोगों ने आवेदन किए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां पूर्व महिला सरपंच को मिला 5 साल का कठोर कारावास, फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर लड़ा था चुनाव

लगेंगे सोलर पंप और स्ट्रीट लाइट

पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक और प्रेरित करेगी। ग्रामीणों को योजना की जानकारी देकर इसके फायदे बताए जाएंगे। ग्रामीणों से सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन कराएं जाएंगे। लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इससे बनने वाली ऊर्जा को स्वयं इस्तेमाल करने के साथ दूसरे घरों को भी बिजली सप्लाई कर सकते हैं। इससे उनकी इनकम भी बढ़ेगी। योजना के तहत लाभ पाने वाले गांव में सोलर पंप, सोलर ऊर्जा प्लांट और स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएगी।

जिले में सोलर प्लांट की स्थिति


आवेदन मिले – 1500

प्लांट का लक्ष्य – 4922

अब तक प्लांट स्थापित – 95

स्थापित प्लांट से उत्पादन होगा – 500 किलोवॉट

ग्राम पंचायत – 227
यह भी पढ़ें

सरपंचों के चुनावों की तैयारियों में तेजी, एक बूथ पर 1100 से अधिक नहीं होंगे मतदाता, तय हुई प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया, जानें इस बार क्या होगा खास

प्लांट पर अनुदान – 3 किलो वॉट पर 78 हजार

होगा विकास, बढ़ेगी आय

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्राम पंचायतों को मिलने वाली एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि से ग्राम पंचायत में स्वयं के स्तर पर विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। रोजगार और किसी उत्पाद का उत्पादन करने से ग्राम पंचायतों की आय भी बढ़ेगी। योजना में ग्राम पंचायत का ययन करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। विद्युत निगम की ओर से तीन ग्राम पंचायतों का प्रारम्भिक चयन कर कमेटी को अवगत कराया गया है। इन तीनों ग्राम पंचायतों की ओर से आवेदन करने के बाद तीनों में जल्द से जल्द अधिकाधिक सोलर प्लांट लगाने की होड़ शुरू होगी। सबसे पहले लक्ष्य प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत का प्रोत्साहन राशि के लिए चयन किया जाएगा।
जिले में सोलर प्लांट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिले में सोलर ग्राम विकसित करने की तैयारी की जा रही है। सोलर ग्राम घोषित होने पर संबंधित ग्राम पंचायत को एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे वे विकास कार्य कराएंगे।
एनआर बैरवा, अधिशासी अभियंता

Hindi News / Baran / सरकार इस ग्राम पंचायत को बना देगी करोड़पति, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो