पिछले दो-तीन दिनों से मौसम बदल गया है। इससे किसान चिंतित हैं। क्योंकि ज्यादातर फसलें कटने के लिए तैयार हैं। अगर इस बीच बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है। मौसम में बदलाव होने से तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है। वहीं सुबह शाम लोगों को गर्म कपड़े पहनेे की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में घर-घर लोग बीमार पडकऱ अस्पताल पहुंच रहे हैं।