scriptदिनभर लुका-छिपी, ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराया | Hide and seek throughout the day, cold winds made us feel cold | Patrika News
बारां

दिनभर लुका-छिपी, ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराया

ज्यादातर फसलें कटने के लिए तैयार हैं। अगर इस बीच बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है।

बारांMar 03, 2025 / 12:19 am

mukesh gour

ज्यादातर फसलें कटने के लिए तैयार हैं। अगर इस बीच बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है।

ज्यादातर फसलें कटने के लिए तैयार हैं। अगर इस बीच बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है।

weather news : बारां/शाहाबाद. जिले सहित शाहाबाद उपखंड में रविवार को मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखा गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम तक धूपछांव का दौर चलता रहा। आसमान में कभी सूरज दिखता तो कभी बादल नजर आ रहे थे। रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर को जिले में भी देखा जा रहा है। रविवार को सुबह से ही ठंडी हवा चलती रही। इससे तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
किसानों की चिंता बढ़ी

क्षेत्र में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। इससे किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है।
पिछले दो-तीन दिनों से मौसम बदल गया है। इससे किसान चिंतित हैं। क्योंकि ज्यादातर फसलें कटने के लिए तैयार हैं। अगर इस बीच बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है। मौसम में बदलाव होने से तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है। वहीं सुबह शाम लोगों को गर्म कपड़े पहनेे की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में घर-घर लोग बीमार पडकऱ अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Baran / दिनभर लुका-छिपी, ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराया

ट्रेंडिंग वीडियो