scriptWeather Alert: राजस्थान के 20 जिलों के लिए आया ‘झमाझम बारिश’ का येलो अलर्ट, अगले 90 मिनट के लिए चेतावनी जारी | IMD Big Alert Of Heavy Rain In 20 Districts Of Rajasthan Warning Issued For Next 90 Minute | Patrika News
बारां

Weather Alert: राजस्थान के 20 जिलों के लिए आया ‘झमाझम बारिश’ का येलो अलर्ट, अगले 90 मिनट के लिए चेतावनी जारी

IMD Yellow Alert: विभाग ने झालावाड़, प्रतापगढ़, अलवर और चित्तौड़गढ़ में आज यानी मंगलवार को भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की हुई है।

बारांJul 22, 2025 / 02:43 pm

Akshita Deora

Rain Photo: ANI

Today Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट के लिए राजस्थान के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
rain
दरअसल मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। ऐसे में दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है जिसके कारण राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं आज पूरे दिन के लिए 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी दिया हुआ था। विभाग ने झालावाड़, प्रतापगढ़, अलवर और चित्तौड़गढ़ में आज यानी मंगलवार को भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की हुई है।
कब से फिर शुरू होगी बारिश
मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है ऐसे में मौसम विभाग की माने तो 27-28 जुलाई से फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अगले 5 दिन बाद फिर मानसून की भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

इन 5 जगह रहा अधिकतम तापमान

पिछले 24 घंटे में इन 5 जगहों पर सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज हुआ जिसमें
श्री गंगानगर – 37.2
बीकानेर – 35.4
जैसलमेर – 35.4
कोटा – 34.9
लूणकरिसर – 34.9 सेल्सियस दर्ज हुआ।

Hindi News / Baran / Weather Alert: राजस्थान के 20 जिलों के लिए आया ‘झमाझम बारिश’ का येलो अलर्ट, अगले 90 मिनट के लिए चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो