scriptMandi News: राजस्थान की इस मंडी में 1 दिन में इतने कट्टे आया गेहूं कि बन गया नया रिकॉर्ड, कल नीलामी बंद, जानिए कीमत | Three and a half lakh sacks of wheat arrived in Baran Krishi Mandi of Rajasthan | Patrika News
बारां

Mandi News: राजस्थान की इस मंडी में 1 दिन में इतने कट्टे आया गेहूं कि बन गया नया रिकॉर्ड, कल नीलामी बंद, जानिए कीमत

Baran Krishi Mandi: बारां धानमंडी में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की आवक होने एवं माल का उठाव नहीं होने के कारण गुरुवार 27 मार्च को धानमंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी।

बारांMar 26, 2025 / 08:36 pm

Rakesh Mishra

Mandi News
राजस्थान में शीर्षस्थ कृषि मंडियों में शुमार बारां की धानमंडी में इस वर्ष गेहूं की बंपर आवक ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि बुधवार को करीब साढ़े तीन लाख कट्टे गेहूं की आवक दर्ज की गई, जिससे बारां धानमंडी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मध्यप्रदेश से भी आ रहे कट्टे

उन्होंने बताया कि बारां जिला मध्य प्रदेश के समीपवर्ती जिले श्योपुर, गुना एवं शिवपुरी से सटा होने के कारण वहां का माल भी बारां धानमंडी में बिकने आ रहा है। कृषि उपज मंडी में सर्वाधिक आवक होने के बावजूद भी प्रत्येक ढेरी पर नीलामी हुई। गेहूं 2400 रुपये से लेकर 2700 प्रति क्विंटल तक के भाव में बिका।

27 मार्च को नीलामी बंद

धानमंडी में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की आवक होने एवं माल का उठाव नहीं होने के कारण गुरुवार 27 मार्च को धानमंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। धानमंडी में किसानों की ट्रॉलियों का प्रवेश भी बंद रहेगा। क्योंकि मंडी में आवक बढ़ने से मंडी छोटी पड़ने लगी है।

Hindi News / Baran / Mandi News: राजस्थान की इस मंडी में 1 दिन में इतने कट्टे आया गेहूं कि बन गया नया रिकॉर्ड, कल नीलामी बंद, जानिए कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो