scriptबारां जिले का यह सरकारी स्कूल देगा निजी को टक्कर, होंगी सभी आधुनिक सुविधाएं | This government school of Baran district will give tough competition to private schools, will have all modern facilities | Patrika News
बारां

बारां जिले का यह सरकारी स्कूल देगा निजी को टक्कर, होंगी सभी आधुनिक सुविधाएं

कई मायनों में यह निजी स्कूलों की तरह होगा। करीब 0.32 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बन रहे स्कूल पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

बारांMar 28, 2025 / 11:59 pm

mukesh gour

कई मायनों में यह निजी स्कूलों की तरह होगा। करीब 0.32 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बन रहे स्कूल पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

कई मायनों में यह निजी स्कूलों की तरह होगा। करीब 0.32 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बन रहे स्कूल पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

105 वर्ष की भूलीबाई ने चरडाना में किया कोटा संभाग के पहले अत्याधुनिक स्कूल का शिलान्यास

अटरू. यहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना में कोटा संभाग के पहले अत्याधुनिक सरकारी स्कूल भवन का शिलान्यास शुक्रवार को गांव की सबसे बुर्जुग महिला 105 वर्षीयभूली बाई ने किया। यह स्कूल जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाएगा। स्कूल का निर्माण मुम्बई की संस्था आईआईएफएल फाउण्डेशन करवा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक राधेश्याम बैरवा, कंवरलाल मीणा भी मौजूद रहे।
आईआईएफएल फाउण्डेशन के आर्थिक सहयोग से यह संभाग का पहला सरकारी स्कूल होगा, जहां पर बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जाएगी। कई मायनों में यह निजी स्कूलों की तरह होगा। करीब 0.32 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बन रहे स्कूल पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का कार्य

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि मुझे शिक्षा मंत्री के गांव में आने का सौभाग्य मिला, जहां राजस्थान के पहले मॉडल स्कूल का निर्माण होने जा रहा है। सरकार पूरे प्रदेश में गुणवत्ता और संस्कारपूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक संभाग में बालिका सैन्य स्कूल और आदर्श वेद विद्यालय शुरू किए जा रहे है। जिले के स्वच्छता मिशन की तारीफ भी की। कार्यक्रम में जयपुर जिला प्रमुख रमाकांता चोपड़ा, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, शाहपुरा की सामाजिक कार्यकर्ता रत्ना कुमारी, आशीष मोदी भी अतिथियों के साथ मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सबको दिलाई शपथ

शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने वृक्षारोपण करनेए धूम्रपान जैसे अन्य विचारों को त्यागने का आह्वान भी किया।
दिलावर दीर्घा में बैठे

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम में मंच से दूरी बनाए रखी। शिक्षा विभाग के मंत्री होने के बावजूद वे अतिथियों के साथ मंच पर बैठने के बजाय सामने दीर्घा में चौथी पंक्ति में सामान्य व्यक्ति की तरह बैठे। गौरतलब है कि मंत्री दिलावर के भतीजे की इसी गांव में 24 मार्च को सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर ने आभार ज्ञापित किया।

Hindi News / Baran / बारां जिले का यह सरकारी स्कूल देगा निजी को टक्कर, होंगी सभी आधुनिक सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो