scriptपत्नी बच्चों को लेकर मायके गई, 4 महीने से नहीं आई वापस, तो पति ने दे दी जान | Young Man Committed Died By Jumping Into Seep River Banjara Dam Due To Wife Went Her Maternal Home With Children | Patrika News
बारां

पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई, 4 महीने से नहीं आई वापस, तो पति ने दे दी जान

Young Man Committed Suicide: लोगों ने उसे कूदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। लगभग 2 घंटे बाद युवक का शव मिला।

बारांFeb 18, 2025 / 11:13 am

Akshita Deora

Baran News: बारां के श्योपुर में रविवार रात चाचा के यहां आए काचरी अंता निवासी युवक ने सोमवार दोपहर शहर के बंजारा डेम स्थित सीप नदी में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और नगर पालिका की टीम ने युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
2 घंटे की मशक्कत के बाद बंजारा डेम के नीचे मलबे से युवक का शव निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की पत्नी 4 माह से मायके में रह रही है, इससे युवक तनाव में था।
यह भी पढ़ें

विषाक्त पदार्थ खाकर कॉलेज छात्र ने किया सुसाइड, पिता बोले ‘धमका रहा था पड़ोसी’

यह है मामला

बताया गया है मोनू नायक पुत्र काडूलाल नायक (25) निवासी ग्राम काचरी अंता रविवार शाम पिता के साथ ग्राम रामनगर माखनाखेड़ली थाना श्योपुर देहात में चाचा के यहां आए थे। इसके बाद सोमवार सुबह 8 बजे मोनू अपने चाचा राधेश्याम की बाइक लेकर घर से निकला। उसने बंजारा डेम आकर बाइक खड़ी की और डेम की डाउनस्ट्रीम में कूद गया।
यह भी पढ़ें

शादी के जश्न में छाया मातम: डांस करने के बाद दूल्हे के भाई ने दे दी जान, आज ताऊ के बेटे की शादी

लोगों ने उसे कूदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से मोनू की तलाश शुरू की। चूंकि बंजारा डेम की डाउन स्ट्रीम में कचरा और मलबा है, लिहाजा काफी मशक्कत हुई। लगभग 2 घंटे बाद युवक का शव मिला।
इस संबंध में कोतवाली टीआई सतीश दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की पत्नी बच्चों सहित 4 माह से मायके में रह रही थी, इससे वह तनाव में था। पूरी स्थिति विस्तृत जांच में सामने आएगी।

Hindi News / Baran / पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई, 4 महीने से नहीं आई वापस, तो पति ने दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो