उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रायबरेली भेजी गई है।
व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए दी गई थी धमकी
मंगलवार रात ठेकेदार जावेद अली को उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जावेद अली ने गुरुवार को थाना बारादरी में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने पता लगाया कि धमकी देने वाला व्यक्ति रायबरेली के मिल बाजार क्षेत्र का रहने वाला शरीफ अहमद है।
पूर्व पत्नी पर भी लगाए गंभीर आरोप, होगी जांच
इस बीच जावेद अली की मौजूदा पत्नी शीबा खान ने भी थाना बारादरी में अपनी तहरीर दी है। शीबा खान का आरोप है कि जावेद अली की पूर्व पत्नी फैयजा ने उनके पति के खिलाफ पहले भी एक फर्जी वीडियो वायरल किया था, जिसे जांच के बाद डिलीट करवा दिया गया था। अब उसी वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में दोबारा साझा कर जावेद अली को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर क्राइम को सौंपी गई है, जो तथ्यों की गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।