scriptबरेली के गैलेक्सी स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, छह युवती समेत आठ लोग गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज | Patrika News
बरेली

बरेली के गैलेक्सी स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, छह युवती समेत आठ लोग गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

इज्जतनगर पुलिस ने देह व्यापार के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापा मारकर मौके से दो पुरुष और छह युवतियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 13 हजार 530 रुपये अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री, सैक्सवर्धक दवाइयां, दो फोन-पे क्यूआर कोड और 10 स्मार्टफोन बरामद किए गए।

बरेलीMay 18, 2025 / 09:22 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने देह व्यापार के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापा मारकर मौके से दो पुरुष और छह युवतियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 13 हजार 530 रुपये अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री, सैक्सवर्धक दवाइयां, दो फोन-पे क्यूआर कोड और 10 स्मार्टफोन बरामद किए गए। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कर्मचारी नगर चौराहे के पास गैलेक्सी स्पा में कुछ लोग काफी समय से देह व्यापार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना इज्जतनगर की एक विशेष टीम गठित की गई और रविवार दोपहर लगभग 12 बजे वहां छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान घर के अंदर कुछ युवतियां और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

अलग-अलग रेटों में होता था युवतियों का सौदा

पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि यह मकान रविना नाम की महिला ने किराये पर ले रखा है और वही इस गिरोह की सरगना है। वह अलग-अलग जिलों की युवतियों को बुलाकर ग्राहकों से सौदे तय करती थी। सौदे 1,000 से 2,000 रुपये तक में किए जाते थे। भुगतान नकद के अलावा डिजिटल पेमेंट जैसे फोन-पे के क्यूआर कोड से भी लिया जाता था। महिलाएं ग्राहकों की पसंद के अनुसार अपने मोबाइल फोन से कॉल कर उन्हें बुलाती थीं और फिर उनके साथ संबंध बनाती थीं।

क्यूआर कोड, सैक्स की दवाएं समेत कई चीजें बरामद

गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे सभी अपने-अपने परिवार से अलग रहती हैं और आर्थिक तंगी, बेरोजगारी और ऐशोआराम की जिंदगी के लालच में इस गंदे धंधे में जुड़ गईं। उन्हें कोई मजबूर नहीं करता, बल्कि वे खुद अपनी मर्जी से यह काम कर रही थीं। रविना ही उनके लिए ग्राहकों की व्यवस्था करती थी और कमाई का हिस्सा अपने पास रखती थी। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिसमें सैक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप की सामग्री, अश्लील चीजें, दो क्यूआर कोड, 10 स्मार्टफोन और 13,530 नकद शामिल हैं।

बरेली-दिल्ली समेत कई जिले की हैं युवतियां

गिरफ्तार व्यक्तियों में बरेली के भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और किशन कुमार, झारखंड की रविना, सहारनपुर की आयशा, बरेली की ज्योति, दिल्ली की आफरीन, मुरादाबाद की फबिया परवीन और रानी शामिल हैं। इनमें से कुछ महिलाएं पहले भी अलग-अलग मामलों में पकड़ी जा चुकी हैं। सीओ का कहना है कि शहर में चल रहे इस प्रकार के अनैतिक और अवैध धंधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी ठिकानों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल

इस पूरी कार्रवाई में सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर इज्ज्तनगर बिजेन्द्र सिंह, दरोगा सतीश कुमार, विनोद कुमार रवेन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, चंद्रहास, राजकमल, पप्पू राम, तेजपाल, धर्मवीर, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, दयानंद, अमित कुमार, विपुल कुमार, कांस्टेबल रोहताश कुमार, राहुल कुमार, मेघश्याम, महिला कांस्टेबल स्वेता शर्मा, ब्रजेश शर्मा और रश्मि शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / बरेली के गैलेक्सी स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, छह युवती समेत आठ लोग गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो