जूता चुराई की रस्म के दौरान हुआ विवाद
दरअसल, जूता चुराई की रस्म के दौरान साली ने अपने जीजा से रुपयों की मांग की। इस पर जीजा ने केवल 200 रुपये दिए, लेकिन साली 1000 रुपये मांग रही थी। इस पर दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ लिया और कहा कि जूता पैर में पहनाओ तब रुपये मिलेंगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
दूल्हा पक्ष ने कोई भी नेग-दस्तूर नहीं किया पूरा
दुल्हन के पिता ने बताया कि बेटी की शादी में उन्होंने क्षमता से अधिक खर्चा किया। खातिरदारी में कमी नहीं की, लेकिन दूल्हा पक्ष ने कोई भी नेग- दस्तूर नहीं पूरा नहीं किया। ‘लड़के की बहन ने कहा कि घर ले जाकर काटेंगे’
हमने दूल्हे के पिता से हाथ जोड़कर माफी मांग ली और बेटी की विदाई की तैयारी करने लगे तभी लड़के की मां ने कहा कि लड़की को हम कार की डिक्की में डालकर ले जाएंगे। वहीं, लड़के की बहन ने कहा कि घर ले जाकर काटेंगे। यह सुनकर हम लोग डर गए और बेटी को विदा नहीं किया।