दुपट्टे से लटककर दी जान, दरवाजा तोड़कर उतारा शव
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुंडड़ा में 25 वर्षीय जितेंद्र चंद्र ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जितेंद्र के मामा कुंदन चंद्र ने बताया कि वह रविवार दोपहर खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। देर शाम जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो जितेंद्र ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चाट का ठेला लगाकर करता था परिवार का पालन-पोषण
मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है। घटना के दौरान किसी से कोई रंजिश या बाहरी विवाद की जानकारी नहीं मिली है। जितेंद्र अपने घर का पालन-पोषण करने के लिए चाट का ठेला लगाता था। उसकी पत्नी सरिता और चार मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और पुलिस के मुताबिक, घरेलू कलह इस आत्महत्या की मुख्य वजह हो सकती है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।