बड़ा बाईपास के परधौली के पास की घटना
हादसा बड़े बाईपास स्थित परधौली गांव के पास का है। दिल्ली की तरफ से फरीदपुर जा रहे कार सवारों ने पुलिस की गाड़ी में पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक करने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी रोड किनारे खंती में जा गिरी। गनीमत रही किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस की जीप में चार पुलिसकर्मी थे सवार
रविवार रात ड्यूटी पर दो दरोगा और चालक समेत एक कांस्टेबल मौजूद थे। गाड़ी सचिन शर्मा चला रहे थे। कांस्टेबल जसवीर मामूली रूप से घायल हो गए। दरोगा शिवम कुमार और दरोगा अतरपाल भी थे। घटना में दूसरी कार सवार हरियाणा के ग्राम नारनौंद निवासी नरेंद्र पुत्र मंजीत भी घायल हो गए। थाना सीबीगंज पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।