scriptमौलाना तौकीर की आईएमसी में बगावत, प्रदेश संगठन प्रभारी समेत 30 अध्यक्षों ने छोड़ी पार्टी | Patrika News
बरेली

मौलाना तौकीर की आईएमसी में बगावत, प्रदेश संगठन प्रभारी समेत 30 अध्यक्षों ने छोड़ी पार्टी

मौलाना तौकीर की आईएमसी में बगावत के सुर फूटने लगे हैं। पार्टी में प्रदेश संगठन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य नदीम कुरैशी समेत 30 जिलाध्यक्षों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

बरेलीDec 23, 2024 / 07:29 pm

Avanish Pandey

बरेली। मौलाना तौकीर की आईएमसी में बगावत के सुर फूटने लगे हैं। पार्टी में प्रदेश संगठन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य नदीम कुरैशी समेत 30 जिलाध्यक्षों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नदीम ने मौलाना तौकीर रज़ा को भेजे अपने इस्तीफे में कहा पार्टी की गलत कार्य गुज़ारियों की वजह से इस्तीफा दे रहा हूँ।

मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को किया जा रहा नजरअंदाज

नदीम ने बताया कि उनके साथ उत्तर प्रदेश के तीस जिलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने भी आईएमसी से इस्तीफा दिया है। कहा कि मैने पार्टी के लिए दिन रात मेहनत और लगन से काम किया, लेकिन किसी को दिखाई नहीं दिया। आईएमसी में मेहनत से काम करने वालों को नजरअंदाज किया जाता है। यही कारण है कि लोग पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

मौलाना तौकीर ने सभी इकाइयों को पहले ही कर दिया भंग

आईएमसी में बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा सौंपा है। इससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा खां का कहना है कि पहले से ही सभी इकाइयां भंग कर रखी है, तो कोई इस्तीफा कैसे दे सकता है। उन्होंने बताया कि कोई पद पर होगा तभी तो इस्तीफा देगा।

Hindi News / Bareilly / मौलाना तौकीर की आईएमसी में बगावत, प्रदेश संगठन प्रभारी समेत 30 अध्यक्षों ने छोड़ी पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो