शराब पीकर सुमन के साथ मारपीट करता था राजेश
थाना शाही क्षेत्र के गांव परछाई निवासी 22 वर्षीय सुमन की शादी 13 महीने पहले शाही कस्बा निवासी राजेश के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। मायके वालों ने उसके पति राजेश व ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लड़की के भाई विजय ने बताया कि राजेश काम-धंधा नहीं करता था और शराब के नशे में सुमन के साथ आए दिन मारपीट करता था। साथ ही, उसने दो बार सुमन का गर्भपात भी जबरदस्ती करवाया था।
हत्या करने के बाद कुंडे से लटका दिया था शव
मृतका के भाई विजय का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर सुमन को ताने देते थे। इनमें ससुर पुरन लाल, सास नन्हीं, ननद धर्मावती और देवर बबलू, शामिल थे। विजय का दावा है कि शुक्रवार देर रात ससुराल वालों ने मिलकर सुमन की हत्या की और शव को कुंडे से लटका दिया।