scriptपुरानी रंजिश में युवक पर हमला, कार से खींचकर की मारपीट, तोड़ी कार, चार पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, कार से खींचकर की मारपीट, तोड़ी कार, चार पर मुकदमा दर्ज

कैंट क्षेत्र में एक युवक को रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने कार से खींचकर पीटा दिया। उसकी कार को भी तोड़फोड़ दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बरेलीFeb 04, 2025 / 09:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। कैंट क्षेत्र में एक युवक को रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने कार से खींचकर पीटा दिया। उसकी कार को भी तोड़फोड़ दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

ठिरिया निजावत खां निवासी सबलू ने बताया कि 2 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह अपनी क्रेटा कार से घर लौट रहे थे। जब वह मीना बाजार के पास पहुंचे तो बिलाल, साजिद, शाहबाज और कासिब ने उनकी कार रोक ली और अभद्रता करने लगे। उन लोगों से पुरानी रंजिश है, इसलिए उन्होंने कार से खींच लिया और मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के बाद आरोपियों ने उनकी कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, कार से खींचकर की मारपीट, तोड़ी कार, चार पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो