scriptयुवक से मारपीट, स्कूटी में लगाई आग, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज | Youth beaten up, scooty set on fire, FIR lodged against two accused | Patrika News
बरेली

युवक से मारपीट, स्कूटी में लगाई आग, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी जलाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी तोड़कर सड़क पर फेंक दी, जिससे उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।

बरेलीFeb 04, 2025 / 09:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी जलाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी तोड़कर सड़क पर फेंक दी, जिससे उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों ने युवक को दी जान से मारने की धमकी

हजियापुर निवासी फरजान ने बताया कि 2 फरवरी को वह अपने कारखाने से घर लौट रहे थे। जब वह अमर स्कूल के पास पहुंचे, तभी अफजल और उवैश नाम के दो युवकों ने रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसके बाद उसकी स्कूटी तोड़कर फेंक दी। जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।

जांच में जुटी पुलिस, आरोपी मौके से फरार

फरजान के अनुसार हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद फरजान ने बारादरी थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बारादरी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / युवक से मारपीट, स्कूटी में लगाई आग, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो