आरोपियों ने युवक को दी जान से मारने की धमकी
हजियापुर निवासी फरजान ने बताया कि 2 फरवरी को वह अपने कारखाने से घर लौट रहे थे। जब वह अमर स्कूल के पास पहुंचे, तभी अफजल और उवैश नाम के दो युवकों ने रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसके बाद उसकी स्कूटी तोड़कर फेंक दी। जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी मौके से फरार
फरजान के अनुसार हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद फरजान ने बारादरी थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बारादरी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।