सरकार से सीधे खरीद, दो दिन में भुगतान
एडीएम ऋतु पुनिया ने मंडी समिति और पूरनपुर क्षेत्र के क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया और सरकारी खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “हम किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत दिलाना चाहते हैं। सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है, और भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।” उन्होंने कहा, जिले के 138 क्रय केंद्रों पर 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। “हमारी कोशिश है कि किसान को लाइन में लगने की ज़रूरत न पड़े, बल्कि सरकार खुद उनके दरवाजे तक पहुंचे।”
खेत में दरांती चलाकर जीता किसानों का दिल
दौरे के दौरान जब एडीएम ऋतु पुनिया ने खेत में उतरकर दरांती से गेहूं काटना शुरू किया, तो वहां मौजूद किसान चौंक गए। यह दृश्य उनके लिए नया था। कुछ ही पलों में खेत का माहौल आत्मीयता में बदल गया। उन्होंने वहां मौजूद मजदूरों और किसानों से कटाई के अनुभव पूछे और उनकी परेशानियां भी सुनीं।
किसानों ने जताया सम्मान और भरोसा
गांव के किसान रामसिंह, देवकी नंदन और शीलावती देवी ने बताया कि पहली बार किसी वरिष्ठ अधिकारी को खेत में उनके साथ काम करते देखा है। “यह सिर्फ दिखावा नहीं था, मैडम ने हमारे साथ मेहनत की और पूरी गंभीरता से हमारी समस्याएं सुनीं। ऐसा लग रहा है जैसे सरकार अब सच में हमारी सुध ले रही है।”
एडीएम बोलीं—किसान हमारे अन्नदाता हैं
एडीएम ने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। “किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत का मूल्य उन्हें समय पर मिलना ही चाहिए। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसान मंडी की जद्दोजहद से मुक्त हों और घर बैठे उन्हें लाभ मिल सके।”