scriptलेखपाल की हत्या के बाद नौकरी को लेकर छिड़ी जंग, देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा | After the murder of the accountant, a fight broke out over the job, brother-in-law broke the hand of the sister-in-law | Patrika News
बरेली

लेखपाल की हत्या के बाद नौकरी को लेकर छिड़ी जंग, देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा

बहेड़ी के कानूनगोयान निवासी लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के बाद उनके परिवार में विवाद गहराता जा रहा है। अब यह मामला मृतक की सरकारी नौकरी के हक को लेकर बहस का रूप ले चुका है। इसी विवाद के बीच मनीष के छोटे भाई विवेक की पत्नी खुशबू ने एसएसपी और डीएम से मिलकर अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बरेलीFeb 05, 2025 / 09:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। बहेड़ी के कानूनगोयान निवासी लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के बाद उनके परिवार में विवाद गहराता जा रहा है। अब यह मामला मृतक की सरकारी नौकरी के हक को लेकर बहस का रूप ले चुका है। इसी विवाद के बीच मनीष के छोटे भाई विवेक की पत्नी खुशबू ने एसएसपी और डीएम से मिलकर अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संबंधित खबरें

क्या हैं खुशबू के आरोप

खुशबू का कहना है कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहा है। जेठ मनीष कश्यप की हत्या के बाद उसे और अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है। परिवार के लोग उस पर हत्या का आरोप उस पर लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि “तुम्हारे आने से अनर्थ हो गया”। उसने बताया कि मृतक मनीष की पत्नी को भी परेशान किया जा रहा है ताकि सरकारी नौकरी किसी और को मिले। शिकायती पत्र में उसने बताया कि पति विवेक ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया।

ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने सास मोरकली, पति विवेक और दो ननदों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है। मनीष की हत्या पहले ही एक चर्चित मामला बन चुका था, जब उनकी मां मोरकली ने शव मिलने के बाद दावा किया था कि वह उनके बेटे का नहीं है। कई जांचों के बाद यह पुष्टि हुई कि शव मनीष का ही था। अब परिवार के भीतर नौकरी को लेकर चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।

Hindi News / Bareilly / लेखपाल की हत्या के बाद नौकरी को लेकर छिड़ी जंग, देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो