घर में अकेला देख घुसे आरोपी
महिला के अनुसार बीती शाम जब वह घर में अकेली थी, तभी गांव का एक युवक नशे की हालत में जबरन घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर उसका जेठ और एक पड़ोसी बचाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान आरोपी अरुण पुत्र जगदीश तलवार लेकर वहां पहुंचा और पड़ोसी पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में मूलचंद और जगदीश पुत्र चेतरा भी लाठी-डंडों के साथ वहां आ गए और महिला तथा उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला के पांच वर्षीय बेटे को ईंट मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जान से मारने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने घटना के बाद उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर महिला पुलिस थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने तलवार से हमला करने और दुष्कर्म के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।