scriptफरीदपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली महिला समेत तीन भेजे गए जेल | Patrika News
बरेली

फरीदपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली महिला समेत तीन भेजे गए जेल

फरीदपुर के साहूकारा बाजार में ताजिया रखने की जगह के पास एक दुकान में तोड़फोड़ और पुलिस की मौजूदगी में बाजार में लूट की धमकी देने वाले मामले में सोमवार को पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का भी आरोप है।

बरेलीJul 07, 2025 / 08:15 pm

Avanish Pandey

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। फरीदपुर के साहूकारा बाजार में ताजिया रखने की जगह के पास एक दुकान में तोड़फोड़ और पुलिस की मौजूदगी में बाजार में लूट की धमकी देने वाले मामले में सोमवार को पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का भी आरोप है।
पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के फरीदपुर के साहूकारा बाजार में कुछ उपद्रवियों ने एक कपड़े की दुकान का स्लैब तोड़ दिया और शटर को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें कुछ युवक स्पष्ट रूप से स्लैब को तोड़ते हुए दिखे।

घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बंद कर दिया था बाजार

घटना की जानकारी सुबह होते ही बाजार में फैल गई। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया और मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम मल्लिका नैन और सीओ संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। व्यापारियों की मांग पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा जसवीर सिंह की तहरीर पर अनस, अलतमस, सलीम आढ़ती के बेटे, मोबिना उर्फ छोटी बहन और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

सोमवार को पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में मोबिना, अनस और नाजिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि मोबिना पूर्व में नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए चुनाव भी लड़ चुकी है। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / फरीदपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली महिला समेत तीन भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो