विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजकर समाधान कराने का निर्देश दिया।
थाना निरीक्षण में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जनसुनवाई के बाद डीआईजी अजय साहनी ने एसपी नगर मानुष पारीक और सीओ (नगर तृतीय) पंकज श्रीवास्तव के साथ थाना इज्जतनगर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक, बंदीगृह, मालखाना (सम्पत्ति गृह) सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
अपराधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश
डीआईजी ने थाना स्तर पर अपराध और अपराधियों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट जैसी धाराओं में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन (अप-टू-डेट) रखने तथा उनके उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर इज्जतनगर विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।